भाजपा 25 वर्ष का दुर्ग टूटा कांग्रेस के गोदारा ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की

Share:-

रतनगढ 03 दिसंबर।
विधानसभा क्षेत्र गत 25 वर्षों से भाजपा गढ़ के नाम से जाना जाता था वो 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने तोड़कर जीत दर्ज की है। कांग्रेस की यह जीत जिले में सबसे बड़ी जीत बताई जा रही है। कांग्रेस प्रत्याशी पूसाराम गोदारा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी अभिनेश महर्षि को 29 हजार 663 मतों से हराकर जीत दर्ज की। निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता गोदारा ने एक लाख 7 हजार 709, भाजपा के महर्षि ने 78 हजार 514, निर्दलीय राधेश्याम बबेरवाल ने पांच हजार 925, आम आदमी पार्टी की डॉ संजू बाला ने एक हजार 490, बसपा के निरज ने एक हजार 130, निर्दलीय शिशपालसिंह राणा ने एक हजार 31, आजाद समाज पार्टीके नरेशकुमार गोदारा ने 972, कम्यूनिष्ट पार्टी के सांवरमल प्रजापत ने 794, निर्दलीय लालाराम भाट ने 564, संजय जांगिड़ ने 455, देवीलाल मेघवाल ने 220 मत प्राप्त किए हैं। वहीं विधानसभा क्षेत्र में नोटा का प्रयोग एक हजार 920 लोगों ने किया है। 25 नवंबर को हुए चुनाव में दो लाख 77 हजार 685 मतदाताओं में से दो लाख 724 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था। गोदारा की जीत के बाद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई तथा आतिशबाजी कर एवं मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया। शहर में जगह-जगह कार्यकर्ता आतिशबाजी कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर चूरू रोड पर चुंगीनाका पर कार्यकर्ताओं ने डीजे बजाकर एवं मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जताई है। गोदारा शुरू से ही अपने निकटतम प्रत्याशी भाजपा के अभिनेष महर्षि से बढ़त बनाकर चल रहे थे।
फोटो – 01
रतनगढ़- कांग्रेस प्रत्याशी पुसाराम गोदारा की जीत पर निकला जुलूस।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *