मंत्री-कर्मचारियों ने एक-दूसरे पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप

Share:-

जयपुर, 2 अगस्त (विसं): राजधानी में बुधवार को सियासी घमासान उस समय तेज हो गया जब पटवारियों ने राजस्व मंत्री रामलाल जाट पर भ्रष्टाचार के जमकर आरोप लगाए। इस पर मंत्री ने भी पलटवार करते हुए कहा कि आप लोग भी आए दिन एसीबी की पकड़ में आते हो। दरअसल, राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के बैनर तले बड़ी संख्या में राजस्व सेवा के कर्मचारियों (पटवारी, नायब तहसीलदार, गिरदावरों) ने जयपुर स्थित मंत्री रामलाल जाट के आवास के बाहर घेराव कर धरना दिया था। प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने मंत्री को ज्ञापन देने के लिए घर से बाहर बुलाया। मंत्री के पहुंचने पर माइक पर ही प्रदर्शनकारियों के पदाधिकारियों ने अपनी बात रखी। पटवार संघ के प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र कविया ने कहा कि हमारे कई साथी ऐसे हैं, जिनका पहले तो ट्रांसफर पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, धौलपुर समेत दूर-दराज के एरिया में कर दिया। अब दोबारा वे ट्रांसफर के लिए कहते हैं तो 50 हजार से एक लाख रुपए तक मांगे जाते हैं। ट्रांसफर में इतना भ्रष्टाचार हो रहा है। इस पर मंत्री ने भी पटवारियों पर पलटवार कर उन पर कई आरोप जड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *