कोटा 6 अप्रैल : बालाजी धाम मंदिर,आर के पुरम सेक्टर—ए में भगवान हनुमान जन्ममहोत्सव को श्रृद्धाभाव व हर्षोउल्लास के साथ आयोजित किया गया। मंदिर समिति के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने बताया कि बालाजी धाम पर दो दिवसीय महाबली हनुमान जन्मोउत्सव मनाया गया। मंदिर में सुंदरकाण्ड व पंच कुण्डिय यज्ञ का आयोजन किया गया। गुरूवार को बालाजी का स्वर्ण श्रृंगार किया गया। भक्तों ने बढचढ कर श्रृद्धा भाव से मंदिर में हनुमान जयंति में हिस्सा लिया। मंदिर में सुंदर कांड पाठ और हनुमान चालीसा के साथ महावीर बजरंग बली के जयकारे गूंज रहे थे।
इस अवसर पर हनुमान चालीसा व सुंदर काण्ड का पाठ किया गया। सब सुख लहै तुम्हारी सरना, तुम रक्षक काहू को डरना… पंक्तियों के साथ श्रद्धालु हनुमान जी और रामजी के जयकारे लगाते दिखे। भगवान की मनोहारी स्वरूप व स्वर्ण श्रृंगार के दर्शन कर भंडारे में महाप्रसादी को ग्रहण किया।
पंच कुण्डिय यज्ञ
हनुमान जन्मउत्सव पर भक्तों में काफी उत्साह था। आर के पुरम बालाजी मंदिर में भक्तो ने पंच कुडिया यज्ञ किया। अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने बताया कि गुरूवार को पंच कुण्डीय यज्ञ वैदिक मंत्रों का उच्चारण करते हुए यज्ञ में आहूतिया प्रदान की गई और यज्ञ की महिमा का वर्णन करते और विश्व कल्याण की कामना की।
उन्होंने कहा कि यज्ञ का तात्पर्य परोपकार करना है। यज्ञोपरान्त भजन कीर्तन व सतसंग का आयोजन किया गया जिसमें वीर हनुमान के भक्ति भजनों पर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गये।