चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस, भाजपा, प्रत्याशियो ने किया तूफानी जनसम्पर्क

Share:-

– उर्मिला भाया ने सीताबाडी से जनसम्पर्क रैली में की शिरकत

बारां 23 नवम्बर। विधानसभा आम चुनाव 2023 अंतर्गत गत दिनों से प्रत्याशियों द्वारा किया जा रहा प्रचार-प्रसार आज शाम को बंद हो गया। प्रचार-प्रसार के अन्तिम दिवस कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी प्रमोद भाया, पानाचन्द मेघवाल, निर्मला सहरिया तथा करण सिंह ने मतदाताओं से जनसम्पर्क किया।
जिला प्रमुख उर्मिला भाया ने विधानसभा क्षेत्र किशनगंज से कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला सहरिया के पक्ष में जनसम्पर्क रैली के माध्यम से मतदाताओं से जनसम्पर्क किया। वहीं कांग्रेस पार्टी प्रत्याशियों द्वारा प्रचार-प्रसार के अन्तिम दिवस अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के गांवों एवं कस्बों में मतदाताओं के बीच पहुंचकर जनसम्पर्क करते हुए आगामी 25 नवम्बर को उनके पक्ष में मतदान कर कांग्रेस पार्टी को एक बार फिर से विजयी बनाने का आव्हान किया।
प्रमोद भाया ने अंता विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तिसाया, बमूलिया जागीर, बड़ां, उदपुरिया, पाटोन्दा, बडगांव में जनसभा के माध्यम से मतदाताओं से जनसम्पर्क किया वहीं बारंा-अटरू से कांग्रेस प्रत्याशी पानाचन्द मेघवाल द्वारा तहसील अटरू के ग्राम हनुवतखेडा, पाण्डूहेली, मुसई गुजरान, कुण्डी, बरावदी, कासमपुरा, मोठपुर में मतदाताओं से जनसम्पर्क किया। विधानसभा किशनगंज से कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला सहरिया द्वारा लक्ष्मणजी मंदिर सीताबाडी से अपनी जनसम्पर्क रैली निकाली गई। यह जनसम्पर्क रैली सीताबाडी से प्रारम्भ होकर केलवाडा, समरानियां, शाहबाद, देवरी एवं कस्बाथाना तक पहुंची।
उधर, भाजपा प्रत्याशियों बारां – अटरु राधेश्याम बेरवा, किशनगंज ललित मीणा, अंता कंवरलाल तथा छबड़ा से प्रताप सिंह सिंघवी ने अंतिम दिन प्रचार में अपनी ताकत झोंक कर जनसमपर्क किया।
भाजपा युवा मोर्चा ने कमल संदेश रैली निकाली-
भारतीय जनता युवा मोर्चा ने बारां शहर में जिला अध्यक्ष रोहित नागर के निर्देशानुसार शहर अध्यक्ष रितेश पंजाबी, देहात अध्यक्ष जसवंत मीणा की अगुवाई में कमल संदेश दोपहिया वाहन रैली बारां अटरू भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम बैरवा के समर्थन में मुख्य बाजारो से निकाली।
भाजपा वरिष्ठ नेताओ ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया, जिसमे जिला अध्यक्ष जगदीश मीणा, जिला महामंत्री हरगोविंद जैन, जिला उपाध्यक्ष सारिका सिंह समेत कई नेता कार्यकर्ता रैली में साथ थे।
फोटो – कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भैया जनसंपर्क करते एवं बारां में भाजपा कार्यकर्ता संदेश रैली निकालते हुए।

प्रचार का शोर थमा, आज होंगे मतदान दल रवाना
बारां, 23 नवंबर। विधानसभा चुनाव के तहत जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में 1029 बूथों पर 25 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए मतदान दल के अधिकारियों को शुक्रवार को अंतिम प्रशिक्षण देकर निर्धारित मतदान केन्द्र के लिए रवाना किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी व कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को कोटा रोड़ स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में छबड़ा व किशनगंज विधानसभा क्षेत्रों के मतदान दलांे को सुबह 9 बजे तथा बारां-अटरू व अंता विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों को दोपहर 12 बजे अंतिम प्रशिक्षण देकर मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया जाएगा। रवानगी से पूर्व मतदान दल प्रशिक्षण स्थल से मतदान सामग्री प्राप्त कर आवंटित वाहन व पुलिस बल व वीडियोग्राफर के साथ निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार चैक पोस्ट पर एन्ट्री कराते हुए मतदान केन्द्र पर पहंुचेंगे।
प्रचार का शोर थमा-
विधानसभा चुनाव के तहत शनिवार को शाम 6 बजे समाप्त होने वाले मतदान से 48 घंटे पूर्व गुरूवार शाम 6 बजे से चुनाव प्रचार का शोर थम गया है। इन 48 घंटों की कालावधि में सार्वजनिक सभाओं को प्रतिबंधित किया गया है। इस अवधि में जुलूस, चलचित्र, टेलीविजन या अन्य माध्यमों से प्रचार नहीं किया जा सकेगा। साथ ही लाउडस्पीकरों के माध्यम से भी प्रचार वर्जित रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *