सरपंच सचिव ने मिलीभगत कर अपात्रों को चरागाह भूमि पर बनवा दिये प्रधानमंत्री आवास

Share:-

योजना के लाभार्थियों को अब भी है आवास का इंतजार
आरटीआई में हुआ खुलासा

प्रतापगढ़. जिले की ग्राम पंचायतों में यूं तो लाखों, करोड़ों के घोटाले आए दिन उजागर हो रहे है। लेकिन जिला मुख्यालय से तकरीबन 16 किमी दूर रठांजना ग्राम पंचायत में सरपंच और सचिव ने मिलीभगत कर चारागाह भूमि पर अपने चहेतो को प्रधानमं़़ी आवास बनवा दिए है। जबकि योजना में चयनित लाभार्थी अब भी अपने आवास का इंतजार कर रहे है।
गांव के समाजसेवी और वार्ड पंच आनन्द प्रकाश पंवार की ओर से सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी में यह मामला उजागर हुआ है। जिसमें सचिव अब्दुल हकीम मंसूरी ने सरपंच बसन्तीलाल मीणा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के नियमों को धत्ता बताते हुए अपात्र. लाभार्थी को असंवेधानिक रूप से लाभ पहुंचाने का कार्य किया है। मामले का खुलासा आरटीआई के तहत मांगी गई जानकारी पर पटवारी रिपोर्ट में यह बात उजागर हुई पंचायत द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में जो आवास ग्राम पंचायत द्वारा बनवाए गए है वे राजकीय चरागाह भूमि पर बनवए गए है। योजना में आवासों का निर्माण करवाकर प्रत्तद राशि का भुगतान उठा लिया हेै। इस मामले में पीडित पक्ष की ओर से जिला कलक्टर को शिकायत दर्ज करवाई गई है। जिस पर जिला कलक्टर ने मामले की जांच के लिए तहसीलदार को नियुक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *