पिंडवाड़ा-आबू विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी समाराम गरासिया का विरोध

Share:-

पिंडवाड़ा-आबू विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी समाराम गरासिया के विरोध में दावेदारों ने की बगावत, रेवदर में भी दो पदाधिकारियों ने की इस्तीफे की पेशकश

इस दौरान इन लोगों द्वारा प्रत्याशी बदलने की भी मांग की गई

आबूरोड, 24 अक्टूबर (ब्यूरो): पिंडवाड़ा-आबू विधानसभा सीट से समाराम गरासिया को टिकट मिलने से नाराज अन्य दावेदारों की सरूपगंज स्थित शीतला माता मंदिर परिसर में अपने समर्थकों के साथ बैठक हुई। इसमें इन लोगों द्वारा टिकट वितरण पर खुलकर रोष जताते हुए संगठन आलाकमान से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग की गई। बैठक में नाराज कार्यकर्ताओं का कहना था संगठन को कमजोर करने वाले कार्यकर्ताओं की अनदेखी करने वाले व्यक्ति को टिकट दिया गया है। इससे कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटा है। आमजन एवं संगठन के बीच धूरी का काम करने वाला कार्यकर्ता स्वयं को ठगा महसूस कर रहा है। पिंडवाड़ा आबू विधानसभा से टिकट बदलने की मांग करते हुए यह भी कहा गया कि इस मामले में आगामी 28 अक्टूबर को अगली बैठक आयोजित होगी। उसमें अग्रिम रणनीति बनाई जाएगी। बैठक में भाजपा के रतन गरासिया, अर्जुन गरासिया, धनाराम मीणा, रामलाल रणोरा एवं दुर्गाराम गरासिया आदि मौजूद रहे। बैठक की जानकारी मिलने पर जिलाध्यक्ष सुरेश कोठारी भी पहुंचे तथा नाराज कार्यकर्ताओं से बात कर उनका पक्ष जाना।

रेवदर विधानसभा से भी दो पाधाधिकारियों ने की इस्तीफे की पेशकश
यह विरोध केवल पिंडवाड़ा-आबू विधानसभा में ही शुरू हुआ हो ऐसी बात नहीं है। रेवदर विधानसभा में भी जगसीराम कोली को टिकट मिलने से आहत दो पदाधिकारियों ने अपने पद से इस्तीफे की पेशकश की है।
जिला अध्यक्ष सुरेश कोठारी को भेजे इस्तीफे में रेवदर विधानसभा से बार बार एक ही व्यक्ति को टिकट देने के विरोध में मन की बात के जिला संयोजक मगन कोली और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के जिला संयोजक केसाराम कोली ने इस्तीफ़ा भेजा है।

छोटी नाराजगी है कार्यकर्ताओं को मना लेंगे
टिकट वितरण के बाद कार्यकर्ताओं की छोटी नाराजगी है जो स्वाभाविक प्रक्रिया है। यह शुरुआत में होता है। ये सब हमारे परिवार के सदस्य है इन्हे मना लेंगे।
सुरेश कोठारी, भाजपा जिलाध्यक्ष, सिरोही।

आबूरोड। पिंडवाड़ा-आबू विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी समाराम गरासिया के विरोध में अन्य दावेदारों ने बगावत कर टिकट बदलने की मांग की।
————————————————————————
आबूरोड़ में भाजपा जिला उपकार्यालय का उद्धघाटन

आबूरोड, 24 अक्टूबर (ब्यूरो): भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश कोठारी एवं रेवदर विधानसभा से प्रत्याशी जगसीराम कोली द्वारा शहर में जिला उप कार्यालय का समारोहपूर्वक उद्घाटन किया गया। इससे पूर्व कार्यकर्ताओं द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ पार्टी प्रत्याशी का अभिनंदन किया गया। इस दौरान भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र सांबरिया, जिलाध्यक्ष सुरेश कोठारी एवं ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दिनेश खंडेलवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। मंच संचालन मनीष परसाई द्वारा किया गया। इस अवसर पर महामंत्री प्रवीणसिंह, जिला उपाध्यक्ष बाबुभाई पटेल, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष साबिरभाई, नगरपालिका अध्यक्ष मगनदान चारण, उपाध्यक्ष रवि शर्मा, महामंत्री दिनेश सेन, गणेश आचार्य, अजयवाला, मंडल उपाध्यक्ष शैलेश प्रजापति, राधेश्याम शाक्य, सुरेखा मोदी, नगर मंत्री प्रेमसिंह लोधा, युवा मोर्चा अध्यक्ष दिपेश अग्रवाल, महिला मोर्चा अध्यक्ष अनुराधा जैन, ओबीसी अध्यक्ष निखिल कुमावत, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष राजीव मारू, अनुसूचित जनजाति मोर्चा अध्यक्ष नीलेश राणा, किसान मोर्चा अध्यक्ष अजयनाथ, पार्षद अमरसिंह, राजेन्द्र गहलोत, दीपक कुमार, रितेशसिंह, इम्मामुद्दीन घोसी, अभिषेक मेरु, अर्जुनसिंह, मोहन बंजारा, दिताराम, संजय कुमार, बबिता माखीजा, चन्द्रलेखा अग्रवाल, तुषार त्रिवेदी, जिगर आचार्य, धर्मेंद्र शाक्य, तपेश सेन, राजा बंजारा, सूर्यप्रतापसिंह, हितेश सैनी, युवामोर्चा ग्रामीण अध्यक्ष लक्ष्मण देवासी एवं करण मेवाड़ा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *