पार्वती नदी में अचानक आया पानी , बह गए तीनों बच्चों को नहीं लगा सुराग

Share:-

किशनगंज के पार्वती नदी में अचानक आया पानी के उफान में किशनगंज केएन एच 27 की पार्वती की छोटी पुलिया पर तीन बच्चे पानी में बह गए

दोनों जगह से पांच जनों को एसडीआरएफ की टीम ने शनिवार दोपहर व शाम को कुशलतापूर्वक रेस्क्यू कर बाहर निकाला।
किशनगंज के पार्वती नदी में चार बच्चे शनिवार दोपहर को मछली पकड़ने आए चार बच्चों में से तीन जने पानी में बह गए दो बच्चे अहमदाबाद के बताए गए हैं तो दो बारा निवासी है

पानी में बहे तीनों बच्चों का रेस्क्यू टीम द्वारा रेस्क्यू अभियान के बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया,
जिला कलक्टर नरेंद्र गुप्ता ,जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी किशनगंज थाना अधिकारी मौके पर पहुंचे
मध्य प्रदेश में हुई भारी बारिश के चलते किशनगंज के पार्वती नदी में पानी का भारी उफान आने से तहसील क्षेत्र के तीन जने कुंडी निवासी देवकरण ,गौरी शंकर, लालचंद शनिवार सुबह खेत पर गए तो अचानक नदी में पानी का भारी उफान आ गया जिससे तीनों नदी के टापू पर फंस गए, सूचना पर नाहरगढ़ पुलिस व एसडीआरएफ की टीम पार्वती नदी पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया और नदी के टापू पर फंसे तीनों जनों को रेस्क्यू टीम हेड करण सिंह के नेतृत्व में टीम द्वारा सकुशल बाहर निकल गया,
वहीं तहसील क्षेत्र के नाहरगढ़ थाना के अंतर्गत सिमलोद ग्राम पंचायत के श्रीपुरा निवासी दीपू व गोलू शुक्रवार रात्रि को अपने खेत पर रखवाली करने गए तो शनिवार सुबह पार्वती नदी में भारी उफान के साथ पानी ही पानी नजर आया चारों तरफ पानी को देखकर घबरा गए इसकी सूचना बदीपुरा ग्राम पंचायत सरपंच मलकीत सिंह को दी ,उनके द्वारा हिम्मत से काम हिम्मतरखना और शीघ्र ही प्रशासन की सहायता से बाहर निकलने का आश्वासन दिया, ऐसे में खेत के टापू पर फस गए, सूचना पर नाहरगढ़ थाना अधिकारी राजकुमार मीणा किशनगंज तहसीलदार अभयराज सिंह मौके पर पहुंचे तहसीलदार अभयराज सिंह ने बताया कि श्रीपुरा निवासी पार्वती नदी में फंसे दीपू , गोलू को रेस्क्यू टीम द्वारा शाम 6:00 बजे नदी से रेस्क्यू कर बाहर निकल गया।
तहसीलदार अभराज सिंह ने बताया कि तहसील क्षेत्र के कागला बमोरी के पार्वती नदी में भी दो जाने फंसे हुए जिनका शनिवार तक रेस्क्यू नहीं किया जा सका,रविवार को रेस्क्यू किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *