पाली 20 मार्च . ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए पंजाब निर्मित अवैध शराब से भरा कंटेनर ज़ब्त कर 21लाख रुपये की शराब की बरामद कि । पुलिस ने इस मामले मे एक आरोपी को भी गिरफ़्तार किया ।यह शराब लहसुन के कट्टो की आड़ मे छिपा कर तस्करी की जा रही थी ।ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने पूर्व मे भी लाखों रुपये की अवैध शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की है । ट्रांसपोर्ट नगर थाना प्रभारी विक्रम सिंह सादु ने बताया कि पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला के निर्देशों पर शराब तस्करों के विरुद्ध कि जा रही कार्रवाई के तहत सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि अवैध शराब की तस्करी की जा रही है । पुलिस द्वारा नाकाबंदी की गई इस दरम्यान सोजत की ओर से आ रहे एक कंटेनर को रोक कर तलाशी ली गई । कंटेनर मे लहसुन के छिलकों के कट्टे भरे हुए थे शक होने पर पुलिस ने तलाशी ली जिसमें कंटेनर मे बने केबिन में पंजाब निर्मित अवैध शराब के कार्टून भरे हुए थे । तलाशी के दरम्यान पुलिस ने कंटेनर मे बने गुप्त केबिन से 275 पेटियाँ ज़ब्त की । बरामद किए गए शराब कि क़ीमत 21 लाख रुपये बताई जा रही है ।खबर लिखे जाने तक कार्यवाही जारी थी ।
2023-03-21