बहन ने लव मैरिज की तो भाई ने बहनाई और बहन को बीच सड़क उठा लिया

Share:-

10 तारीख को लव मैरिज की और 19 को अपहरण हो गया…..

यूपी के गाजियाबाद से लव मैरिज कर जयपुर आकर किराये से रह रहा था कपल

अपहरण समेत अन्य धाराओं में पिता ने कराया केस दर्ज

हरमाड़ा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने लव मैरिज करने के बाद अपने लड़के के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज दर्ज करवाया है। जानकारी के अनुसार हरमाड़ा थाना सीआई हरिपाल सिंह ने बताया कि गोपालगढ़ थाना जमवारामगढ़ निवासी हाल निवासी नंदगांव उदयपुरिया रामजीलाल बावरीया ने मामला दर्ज करवाया कि मेरे बेटे पृथ्वीराज ने 10 मार्च को गाजियाबाद यूपी में पूजा योगी नाम की लड़की से लव मैरिज की थी। जहां परिजनों ने पूजा की जमवारामगढ़ थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। जिस पर जमवारामगढ़ थाने में 15 तारीख को मामले में लड़की ने बयान दर्ज करवा दिए थे उसके बाद पूजा मेरे लड़के पृथ्वीराज के साथ मेहता स्कूल के पास किराए के मकान में रहने लगी।वहीं रविवार दोपहर पूजा व पृथ्वीराज को पूजा का भाई सुरेश व उसके साथ आए लोग घसीटते हुए टवेरा गाड़ी में बिठा कर ले गए व मेरे बेटे के साथ मारपीट की। वहीं पुलिस ने इस संदर्भ में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है व पिकअप एक टवेरा गााड़ी को जप्त कर लिया है।

8 साल से था दोनों में था रिलेशनशिप………
पुलिस ने बताया कि पृथ्वीराज और पूजा की मुलाकात जमवारामगढ़ में ही हुई थी। दोनों करीब 8 साल से एक-दूसरे को जानते हैं। दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे। इस दौरान दोनों के बीच प्यार हो गया। दोनों ने शादी का फैसला कर लिया था। पूजा के परिवार ने मना कर दिया था। इसके बाद दोनों ने भागकर लव मैरिज कर ली।उन्होंने बताया कि बेटे ने पूजा से शादी करने के लिए हमसे बात की थी। हमने शादी करने के लिए हां बोल दिया था। बेटे ने पूजा के परिवार से भी बात की। वो शादी से बार-बार मना कर रहे थे। लव मैरिज के बाद जब लड़के का फोन आया तो परिवार ने उसे घर आने के लिए कहा। जमवारामगढ़ में घर की हालत ठीक नहीं होने के कारण लड़का हरमाड़ा में मकान किराए पर लेकर रहने लगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *