आपका प्यार व स्नेह ही मुझे ताकत प्रदान करता है- बिरला नमाना में हुआ दीपावली मिलन समारोह

Share:-


बूंदी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को नमाना में दीपावली मिलन समारोह में भाग लेकर ग्रामीणों से कहा कि इस तरह का आयोजन साल भर में एक बार दीपावली के बाद जरूर होना चाहिए जिससे आप लोगों से मिलना हो जाता है वहीं सुख-दुख के बाद भी हो जाती है और इस तरह आयोजन होने से मेल मिलाप अधिक बढ़ता है अपनों के बीच आने में जो खुशी मिलती है वह खुशी किसी में नहीं है। मेरे क्षेत्र के लोगों को कोई भी समस्या नहीं हो इसके लिए मैं दिन-रात मेहनत करता रहता हूं आप लोगों ने जो जिम्मेदारी मुझे दी है उसे जिम्मेदारी से मुझे और बड़ी जिम्मेदारी मिली जिसके लिए मैं आप सबका शुक्रगुजार हूं। आपका प्यार वह स्नेह ही मेरी ताकत है। इस ताकत से ही मुझे बल मिलता है जिसके चलते आप सबके काम आसानी से होते हैं । पिछले 25 सालों से मैं आप लोगों के विश्वास पर खरा उतर रहा हूं। दीपावली मिलन समारोह एक निजी विद्यालय में संपन्न हुआ इस दौरान ग्रामीण सत्यनारायण राठौर जगदीश जोशी गिर्राज शर्मा जुगराज गुर्जर लोकेश राठोर नवल मालव गोपाल गुर्जर शंकर सेन बृजेश वर्मा उदय लाल गुर्जर शिवराज पूनिया जितेंद्र मेवाड़ा सहित कहीं ग्रामीण उपस्थित थे। फसले ठीक है धान की बैचेन में कोई परेशानी तो नहीं दीपावली मिलन समारोह में आए किसानों से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पूछा कि क्षेत्र में इस बार धान की फसल तो ठीक है वहीं मंडी में किसानों को धान बेचने में कोई परेशानी तो नहीं हो रही अगर किसी भी किसान को किसी प्रकार की कोई परेशानी हो तो मेरे कार्यालय में अवगत कारण ताकि किसान की समस्या का समाधान किया जा सके। हमारे क्षेत्र का अन्नदाता परेशान नहीं होना चाहिए इसके लिए में हमेशा खड़ा हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *