सफेद कबूतर उड़ा कर ओलंपिक प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ।

Share:-

कामां – कामां पंचायत समिति कार्यालय के प्रांगण में राजीव गांधी शहरी ओलंपिक 2023 खेल प्रतियोगिता का आगाज बड़े ही हर्सोल्लास के साथ शांति के प्रतीक सफेद कबूतर उड़ा कर शुभारंभ किया नन्ही मुन्नी बालिकाओं के द्वारा शानदार मनमोहक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई।शनिवार को पालिकाध्यक्ष गीता खंडेलवाल के मुख्य आतिथ्य एवं कामां उपखंड अधिकारी दिनेश शर्मा की अध्यक्षता एवं तहसीलदार जितेंद्र सिंह, अधिशासी अधिकारी राजेश पाठक, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनोज चौहान तथा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष फज्जर खान, गर्ल स्कूल की प्रिंसिपल आशा शर्मा के विशिष्ट आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता के आयोजक प्रिंसिपल धर्मवीर सिंह यादव ने सभी अतिथियों का साफा बांध एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गीता खंडेलवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार के द्वारा शहरी ओलंपिक खेलों का जो आयोजन किया जा रहा है यह बहुत ही सराहनीय पहल है। छोटे छोटे कस्बे और शहरों में छुपी हुई प्रतिभा निकल कर सामने आएगी और उन्हें राज्य स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा। खेलों के निष्पक्ष एवं कुशल आयोजन का आव्हान करते हुए विधिवत उद्घाटन किया गया। एसडीएम दिनेश शर्मा ने सदाचार एवं सत्य निष्ठा पूर्वक खेलने की सभी को शपथ दिलाई गई। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनोज चौहान ने बताया कि ओलंपिक खेल का आयोजन राज्य सरकार की ऐतिहासिक पहल है सौहार्द एवं सद्भावना के साथ खेलने की अपील की गई। प्रतियोगिता में कबड्डी, खो खो, टेनिस बोल, क्रिकेट, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, फुटबॉल एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में शारीरिक शिक्षक थान सिंह, बेबी कुमारी, रोहित गर्ग, रमन सैनी, सहित शिक्षक एवं खिलाड़ी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालक व्याख्याता पंकज पाराशर के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *