उदयपुर, 20 मार्च। महाराणा मेवाड़ फाउण्डेशन 39 वें वार्षिक सम्मान समारोह में इस साल 115 मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान करने जा रहा है। सम्मान समारोह आगामी 26 मार्च रविवार को उदयपुर के सिटी पैलेस प्रांगण में होने जा रहा है, जिसमें फाउण्डेशन के न्यासी लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगे।
फाउण्डेशन के संयोजक डॉ. मयंक गुप्ता ने बताया कि फाउण्डेशन द्वारा शैक्षणिक, सहशैक्षणिक एवं खेलकूद के क्षेत्र में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को दिये जाने वाले महाराणा फतह सिंह सम्मान के तहत इस वर्ष 2019-2020, 2020-2021 एवं 2021-2022 के ऐसे 110 विद्यार्थियों को सम्मानित किया जा रहा है, जिन्होंने अपनी परीक्षाओं में जिले में सर्वोत्तम अंक प्राप्त किए।इसी तरह खेलकूद और सह शैक्ष्कि और शैक्षणेत्तर गतिवधि के लिए भी 18 विद्यार्थियों को यह सम्मान मिलेगा। महाराणा फतह सिंह विशिष्ट सम्मान के लिए चार विद्यार्थियों का चयन हुआ है।
2023-03-21