विधायक दानिश अबरार पर हमला मामले में बड़ा अपडेट

Share:-

दौसा, 23 अक्टूबर : विधायक पर हमला करने वाले और पुलिस के बीच आज दौसा के लालसोट में कई बार आमना सामना हुआ। इस दौरान पुलिस की निजी गाड़ियों को भी बदमाशों ने डैमेज कर दिया। इस दौरान तीन थानों की पुलिस बदमाशों की दो गाड़ियों के पीछे लगी हुई थी जिसमें से मलारना थाना पुलिस ने आरोपियों की स्कॉर्पियो कर को जप्त कर लिया वही एक जीप में आरोपी फरार हो गए। आरोपियों की जीप का भी लालसोट थाना पुलिस से आमना सामना हुआ। इस दौरान पुलिस ने जीप को पकड़ने के लिए काफी प्रयास किया, हाथ में पिस्टल लेकर धमकाकर आरोपियों को रुकवाने की कोशिश की। इतना ही नहीं आरोपियों की जीत पर पुलिस ने डंडे बरसाए जिसके कारण आरोपियों की जीप का भी शीशा टूट गया। बताया जा रहा है कि आरोपियों की धरपकड़ के दौरान मलारना और रामगढ़ पचवारा थाना पुलिस की निजी गाड़ियां भी डैमेज हुई है। गौरतलब है की मुख्यमंत्री के सलाहकार और सवाई माधोपुर से विधायक दानिश अबरार का आज विरोध हुआ था और उनको काले झंडे दिखाए गए थे साथ ही विधायक की गाड़ी को क्षतिग्रस्त किया गया था। इस मामले में विधायक दानिश अबरार ने सोशल मीडिया के जरिए खुद पर हमला होने के आरोप लगाए थे और प्रशासन व चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग रखी थी। इधर विधायक पर हमले करने वाले युवकों की दो गाड़ियां दौसा के लालसोट की तरफ आई हुई थी इसी दौरान मलारना, लालसोट और रामगढ़ पचवारा थाना पुलिस का बदमाशों से आमना-सामना हुआ। इस दौरान पुलिस को चकमा देकर बदमाशों की जीप जयपुर की तरफ निकल गई।
तीनो थानों की पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद 5 युवकों को डिटेन कर नागल राजावतान थाने ले आई। सांसद किरोड़ीलाल पहुँचे अपने समर्थकों को साथ नांगल थाने पहुंच गए और पुलिस द्वारा डिटेन किए गए यूवको को नंगा कर मारपीट करने का आरोप लगाया। सांसद किरोड़ी मीणा ने यूवको का मेडिकल करवाने और मारपीट करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की रखी मांग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *