0 अप्रैल से जयपुर होकर नहीं चलेगी हमसफर एक्सप्रेस ; जयपुर-असारवा (अहमदाबाद) की टाइमिंग भी बदली

Share:-


नई दिल्ली से जयपुर होकर उदयपुर जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन को रेलवे ने 30 अप्रैल से रूट परिवर्तित करके चलाने का फैसला किया है। इस ट्रेन को अब जयपुर से न चलाकर रींगस, रेवाड़ी, फुलेरा रूट से चलाया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ जयपुर से असारवा (अहमदाबाद) चलने वाली ट्रेन के संचालन समय में बदलाव किया करते हुए इसे जयपुर से एक घंटे 5 मिनट की देरी से चलाने का निर्णय किया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे से जारी शेड्यूल के मुताबिक 30 अप्रैल से गाड़ी संख्या 22985 उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय हमसफर एक्सप्रेस 30 अप्रैल से उदयपुर सिटी से हर रविवार को रात 12.45 बजे रवाना होकर वाया अजमेर, फुलेरा, रींगस और रेवाड़ी होते हुए सुबह 11.25 बजे दिल्ली सराय पहुंचेगी। इसी प्रकार रिर्टन में ये गाड़ी दिल्ली सराय शाम 16.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 4.00 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी।

जयपुर-असारवा का संचालन समय बदला, एक घंटे देरी से चलेगी

जयपुर से अहमदाबाद के असारवा चलने वाली गाड़ी की स्पीड को रेलवे ने बढ़ाने का निर्णय किया है। इसके कारण इस ट्रेन को जयपुर से एक घंटा 5 मिनट देरी से रवाना किया जाएगा, लेकिन तब भी ये गाड़ी अहमदाबाद अपने निर्धारित समय से आधा घंटा पहले पहुंचाएगी। रेलवे से मिली रिपोर्ट के मुताबिक गाड़ी संख्या 12981 जयपुर-असारवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 24 अप्रैल से अपने निर्धारित समय शाम 7.35 बजे के स्थान पर 1 घंटे 10 मिनट देरी से यानी रात 8.45 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह (अपने निर्धारित समय से 30 मिनट पहले) 8.20 बजे असारवा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12982 असारवा-जयपुर सुपरफास्ट 24 से असारवा से अपने निर्धारित समय शाम 6.45 बजे के स्थान पर शाम 7.50 बजे चलेगी और अगले दिन निर्धारित समय सुबह 7.35 बजे जयपुर पहुंचेगी। इस तरह इस ट्रेन के संचालन में कुल 55 मिनट का समय बचेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *