कोटा 5 अप्रैल : पश्चिम रेलवे, रतलाम मण्डल के रतलाम-चंदेरिया रेल खण्ड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कोटा से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियों को पूर्ण/आंशिक निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।
आंशिक निरस्त की जाने वाली गाड़ी –
गाड़ी संख्या 19817 रतलाम से आगरा फोर्ट को जाने वाली हल्दीघाटी एक्सप्रेस दिनांक 06 अप्रैल को रतलाम के बजाय कोटा से प्रस्थान कर गन्तव्य को जाएगी अर्थात् यह गाड़ी रतलाम-कोटा के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी ।
पूर्ण निरस्त की जाने वाली गाड़ियाँ-
गाड़ी संख्या 05833/05834 कोटा-मंदसौर-कोटा के मध्य चलने वाली गाड़ी कोटा से दिनांक 05 अप्रैल को निरस्त एवं वापसी में दिनांक 06 अप्रैल को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/जनसम्पर्क अधिकारी-कोटा द्वारा बताया कि यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद है। इस संबंध में सर्व संबधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है । यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन की उचित स्थिति की जानकारी स्टेशनों, रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करे ।