अमिताभ ने संभाला उत्तर पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक का पदभार

Share:-


आबूरोड, 31 अक्टूबर (ब्यूरो): अमिताभ ने मंगलवार को उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक (भारतीय रेल मैनजमेंट सर्विस) के पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया। इससे पूर्व वे उत्तर पश्चिम रेलवे में प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर के पद पर कार्यरत् थे। अमिताभ भारतीय रेल मैकेनिकल इंजीनियरिंग सेवा के 1987 बैच के वरिष्ठ अधिकारी हैं। अपने उत्कृष्ट कैरियर के दौरान अमिताभ ने भारतीय रेलवे के महत्वपूर्ण पदों पर सफलतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन किया है। अमिताभ ने प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, उत्तर पश्चिम रेलवे एवं बनारस लोकोमोटिव वर्क्स, मण्डल रेल प्रबन्धक, प्रयागराज-उत्तर मध्य रेलवे, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक-दिल्ली, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (योजना व चल स्टाक), उत्तर रेलवे तथा निदेशक, रेलवे बोर्ड आदि महत्वपूर्ण पदों पर सफलतापूर्वक कार्य किया है।

अमिताभ को मंडल रेल प्रबंधक, प्रयागराज के पद पर कुंभ मेला 2019 के दौरान रेलवे प्रोजेक्ट व कार्यों में उत्कृष्ट प्रबंधन और समन्वय के लिए प्रधानमंत्री द्वारा अनुशंसा के साथ सम्मानित किया गया। इसके साथ ही माननीय रेलमंत्री द्वारा भी सुदृढ़ नेतृत्व और बेहतर कार्य निष्पादन के लिए पुरस्कृत किया गया है। उन्होंने रेलवे व प्रबंधन से सम्बंधित विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण, अध्ययन, सेमीनार और वर्कशॉप के लिए भारत एवं विदेश में यात्रा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *