भाजपा प्रत्याशी अशोक डोगरा के टिकट परिवर्तन कि मांग

Share:-


बूंदी। बूंदी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अशोक डोगरा के टिकट परिवर्तन को लेकर आज जेत सागर रोड स्थित हरियाली रिसोर्ट में प्रेस वार्ता आयोजित हुई। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष कुंज बिहारी बिल्या , भाजपा नेता रुपेश शर्मा , पूर्व पालिका अध्यक्ष भगवान लाडला , सुरेश जिंदल , पूर्व महिला जिलाअध्यक्ष मीनू शर्मा ,पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष लोकेश शर्मा , महेश जिंदल,इंद्र दत्त राजोरा,पूर्व पार्षद पशु सिंह,भंवर सिंह ट्रेलर,अक्षय हाडा,सुनील हाडोती ने जूट होकर टिकट परिवर्तन की मांग की है । सभी नेताओं का कहना है कि संगठन ने जो प्रत्याशी घोषित किया है वह योग्य नहीं है।पिछले 15 साल से विधानसभा क्षेत्र की जनता पार्टी द्वारा दिए गए टिकट को जीताती आई है इस बार विधानसभा क्षेत्र की जनता परिवर्तन चाहती है । उन्होंने कहा कि टिकट परिवर्तन की मांग को लेकर राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व को पत्र लिखकर टिकट परिवर्तन की मांग की जाएगी । अगर टिकट परिवर्तन नहीं होता है तो प्रत्याशी का पुरजोर विरोध किया जाएगा। रुपेश शर्मा ने कहा कि बरड़ क्षेत्र , नमाना क्षेत्र , तालेड़ा क्षेत्र में विकास कार्य नहीं होने से जनता में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि संगठन प्रत्याशी डोगरा के अलावा किसी भी अन्य व्यक्ति को प्रत्याशी बना दे हम सब उसी का सहयोग करेंगे।किंतु परिवर्तन जरूरी है। नव युवा मतदाता भी परिवर्तन की मांग कर रहा है। 15 साल में बूंदी विधानसभा क्षेत्र का विकास नहीं हुआ है इससे जनता नाराज है । जनता सिर्फ इस बार परिवर्तन चाहती है। वही भाजपा प्रत्याशी विद्यायक अशोक डोगरा का कहना है की पार्टी ने विश्वाश के साथ सभी सर्वे व जानकारी के बाद मुझे प्रत्याशी बनाया है जो नाराज है उन्हे मनाया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *