मुहिम के तहत वार्ड पार्षदों को वितरित किए पौधे

Share:-

– ऑक्सीजन की पूर्ति करने के लिए मां आथ आश्रम फाउंडेशन की पेड़ लगाओ, सांस बचाओ मुहिम जारी

हनुमानगढ़, 20 दिसंबर : मां आथ आश्रम फाउंडेशन सदस्यों की ओर से पेड़ लगाओ, सांस बचाओ मुहिम के तहत बुधवार को नगर परिषद के नवमनोनीत सभापति सुमित रणवां सहित शहर के वार्ड पार्षदों को पौधे वितरित किए गए। शहर को हरा-भरा करने के लिए यह पौधे अलग-अलग जगहों पर लगाए जाएंगे। इस दौरान मौजूद वार्ड पार्षदों ने भविष्य में अपने परिवार में खुशी के मौके पर एक पौधा लगाने का भी संकल्प लिया। नगर परिषद सभापति सुमित रणवां ने मां आथ आश्रम फाउंडेशन की इस मुहिम को पुनित कार्य बताते हुए कहा कि इससे शहर में हरियाली होगी। पर्याप्त ऑक्सीजन मिलेगी। वहीं मां आथ आश्रम फाउंडेशन पदाधिकारियों ने बताया कि फाउंडेशन की ओर से 27 नवम्बर से पेड़ लगाओ, सांस बचाओ मुहिम शुरू की गई है। उस मुहिम के तहत नगर परिषद सभापति को पौधा भेंट कर बधाई देते हुए पेड़ लगाओ, सांस बचाओ मुहिम को आगे बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि उनकी मुहिम को शुरू हुए 24 दिन हो चुके हैं। इस मुहिम में शहर के वार्ड पार्षदों ने भी सहयोग करते हुए भविष्य में खुशी के मौके पर पौधे लगाने का संकल्प लिया है। उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन की पूर्ति करना इस मुहिम का मुख्य मकसद है। पर्यावरण प्रदूषित होने से भी बचेगा। मुहिम के तहत अब तक 250 से अधिक पौधे वितरित किए जा चुके हैं। करीब 40 पौधे लगाकर उनकी सार-संभाल नियमित रूप से की जा रही है। यह मुहिम निरंतर जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *