बाल वाहिनी के चालक से मारपीट, छीने रुपए

Share:-

– पूर्व में हटाए गए चालक पर वारदात को अंजाम दिलवाने का जताया शक

हनुमानगढ़, 20 दिसंबर (थरेजा): स्कूली बच्चों को घर छोडऩे के बाद बाल वाहिनी छोडक़र बाइक पर घर लौट रहे अधेड़ उम्र के चालक पर करीब आधा दर्जन अज्ञात जनों ने हमला कर दिया। जातिसूचक गालियां निकाली व मारपीट कर नकदी छीन ली। चाकू से वार करने का प्रयास किया लेकिन आसपास के लोगों के एकत्रित होने पर अज्ञात जने वहां से फरार हो गए। मामला टिब्बी थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में टिब्बी पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार सोहनलाल (60) पुत्र जयमल राम मेघवाल निवासी वार्ड 9, गांव गाहडू ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह हनुमानगढ़ जंक्शन के नजदीक गांव सतीपुरा स्थित मदान इंटरनेशनल स्कूल की बस चलाता है। छह दिसम्बर को रोजाना की तरह बस को पीरकामडिय़ा छोडक़र वापस मोटर साइकिल पर गाहडू अपने घर आ रहा था। जब वह पीरकामडिय़ा-पन्नीवाली के बीच पहुंचा तो वहां दो मोटर साइकिलों पर 4-5 व्यक्ति मिले और उसे जबरन रास्ते में रोककर जातिसूचक गालियां निकाली। थाप-मुक्कों से मारपीट करने लगे। जेब से सैलरी के 9 हजार रुपए छीन लिए। इन्होंने चाकू निकालकर उसे मारने की कोशिश भी की लेकिन कुछ लोगों के वहां पर आ जाने के कारण यह लोग भाग गए। वह इन लोगों को नहीं जानता। देखने पर पहचान सकता है। मारपीट में उसके मुंह व छाती पर चोट आई है। सोहनलाल के अनुसार उक्त स्कूल की बस पूर्व में राजेन्द्र पुत्र पहाड़ासिंह जटसिख निवासी एफटीपी नहर ढाणी चलाता था। उसे नशा करने के कारण हटा दिया गया था। इसी कारण से राजेन्द्र ने उसे धमकी भी दी थी। पुलिस ने मारपीट-छीनाझपटी के आरोप संबंधी धाराओं व एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *