तीन दिवसीय गणेश जी मेले की जिला प्रशासन व गणेश मंदिर ट्रस्ट ने तैयारियां पूर्ण

Share:-

बौंली- बामनवास : भारत के एकमात्र त्रिनेत्र गणेश धाम रणथंभवर सवाई माधोपुर के तीन दिवसीय गणेश जी मेले की जिला प्रशासन व गणेश मंदिर ट्रस्ट ने तैयारियां पूर्ण कर ली है। यह मेला 18 से 20 सितंबर तक भरने वाला है इस मेले के लिए सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर ने 19 सितंबर मंगलवार को राजकीय अवकाश घोषित किया हुआ है। इस मेले में हर वर्ष पूरे देश के विभिन्न प्रांतो के करीब 10 लाख श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं गणेश मंदिर ट्रस्ट व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए संपूर्ण व्यवस्था पूरी कर दी गई है जिसमें शौचालय एवं असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे माइक व्यवस्था पदमला व रानी तालाब पर गोताखोरों की व्यवस्था मेला मजिस्ट्रेट, पुलिस कैंप, साफ, सफाई गणेश मंदिर से लेकर जोगी महल तक लाइट व्यवस्था की गई है एवं गणेश धाम मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह नि:शुल्क नाश्ता व भोजन भंडारी की व्यवस्था की गई है। रविवार 17 सितंबर से ही गणेश धाम पर पैदल व अन्य यात्री व दर्शनार्थियों का तांता लगना शुरू हो गया एवं सैकड़ो प्रकार की दुकाने सज कर तैयार हो चुकी है। रणथंभवर टाइगर नेशनल पार्क में स्थित विश्व के प्रसिद्ध त्रिनेत्र गणेश जी के दर्शन अपने आप में एक प्राकृतिक सौंदर्य के दर्शन करता है जगह-जगह कल कल करते झरने एवं रणथंभवर दुर्ग से भी आने को वन प्राणियों व सुंदरवन संपदा को देखने का एक अलग ही आनंद महसूस होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *