जिला कलेक्टर ने अंतरराज्यीय सीमा चेकपोस्ट एवं मतदान बूथों का किया निरीक्षण

Share:-

स्विप गतिविधि के तहत निकाली जागरूकता रैली
आबूरोड, 27 अक्टूबर (ब्यूरो): आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला कलैक्टर डॉ. भंवरलाल ने शुक्रवार को सीमावर्ती मावल एवं गुजरात सीमा की अमीरगढ़ पुलिस चौकियों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीमा चौकियों की निगरानी व्यवस्था का जायजा लेकर आवश्यक दिशानिर्देश दिए। इसके साथ ही शहर से सटे सातपुर सहित विभिन्न मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण कर मतदान की व्यवस्थाएं देखी। इसी प्रकार विधानसभा आम चुनाव-2023 के स्वीप गतिविधि के तहत मतदाता जागरूकता के लिए तहसील कार्यालय आबूरोड से बाईक रैली का आयोजन किया गया। रैली को हरी झण्डी देकर उपखण्ड अधिकारी आबूरोड वीरमाराम, तहसीलदार सुनीता, विकास अधिकारी आबूरोड नवलाराम ने रवाना किया। रैली आबूरोड मुख्य मार्ग से रेलवे स्टेशन होते हुए शांतिकंुज से मानपुर, उमरनी, गणका होते हुए मूंगथला तक निकाली गई। रैली में मतदाता से संबंधित स्लोगन एवं गीतो के माध्यम से प्रचार प्रसार एवं मतदान करने का संदेश दिया गया ताकि आगामी 25 नवम्बर 2023 को प्रत्येक मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सके। रैली का समापन मूंगथला गरबा चौक में किया गया। इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी आबूरोड ने उपस्थित बीएलओ एवं ग्रामीणो को सम्बोधित करते हुए मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी एवं मतदान दिवस को उत्सव के रूप में मनाने हेतु आमजन से अपील की। रैली में समस्त सुपरवाईजर्स एवं बीएलओ उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *