उदयपुर की खिलौना फैक्ट्री में आग

Share:-


उदयपुर, 23 नवम्बर(ब्यूरो): शहर के सुखेर थाना क्षेत्र के उद्योग विहार स्थित मेहता इंटरनेशनल फैक्ट्री में बीती मध्यरात्रि भीषण आग लग गई। 12 दमकलों के जरिए इस आग पर काबू पाया गया। आग की घटना से लाखों रुपए के नुकसान का आंकलन किया गया है। घटना के समय फैक्ट्री में काम चल रहा था। अच्छी बात यह रही इसमें किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
बताया गया कि आग लगभग बुधवार रात 12 बजे लगी। फैक्ट्री में खिलौना बनाने के लिए माफी तादाद में प्लास्टिक के दाने भरे हुए थे। जिससे आग कुछ ही मिनटों में भीषण रूप से फैल गई। रात में कई किलोमीटर दूर से फैक्ट्री से उठ रही आग की लपटें दिखाई दे रही थी। सूचना पर दमकल दल मौके पर पहुंचा। दमकल विभाग के सहायक अधिकारी नवदीप सिंह बग्गा ने बताया कि आग पर काबू पाने में 12 दमकल काम आई। इसमें दो से ढाई घंटे का समय लगा। फैक्ट्री में बच्चों के खिलौने का काम किया जाता था। शार्ट सर्किट के चलते आग फैली और फैक्ट्री में इलेक्ट्रॉनिक और प्लास्टिक के खिलौने बनाए जाने से आग जल्द ही फैल गई थी। कंपनी के मालिक चिराग मेहता का कहना है कि इस घटना में उसे कितना नुकसान हुआ, इसका आंकलन किया जाना है। होना सामने आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *