लॉरेंस का झूठा गुर्गा बनाकर महंत से मांगे थे 20 करोड़ रूपए, गिरफ्तार

Share:-

महन्त को लॉरेंस विश्नोई के नाम से धमकी देने वाले।

सवाई माधोपुर। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का झूठा गुर्गा बनकर 20 करोड रुपए की चौथवसूली तथा पैसे नहीं देने पर महंत बालकानंद गिरी को जान से मारने की धमकी देने के सनसनीखेज मामले का आज सवाई माधोपुर पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला ने बड़ा खुलासा किया है। एसपी हर्षवर्धन के अनुसार महाकाल मंदिर उज्जैन के थानापति महंत बालकानंद गिरी महाराज जो कि वर्तमान में खंडार के पादड़ी तोपखाना आश्रम पर निवास कर रहे हैं। उन्हें विगत दिनों कुछ बदमाशों द्वारा लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे बनकर धमकियां दी गई और 20 करोड रुपए की फिरौती मांगी गई थी। फिरौती नही देने पर महंत को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। इस पर मामले की शिकायत पीड़ित महंत बालकानंद गिरी महाराज द्वारा खंडार थाना पुलिस को दी गई थी। इस पर पुलिस ने अपनी विभिन्न टीमें गठित की और शीघ्र ही मामले का खुलासा कर दिया। इस दौरान अस्थाई रूप से अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी भी पुलिस द्वारा तैनात किए गए थे। पुलिस ने जब मामले का खुलासा किया तो आश्चर्यजनक पहलू सामने आए। महाराज का निजी सचिव ही घटना का सूत्रधार निकला। पुलिस ने निजी सचिव सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तकनीकी व मानवीय पुलिसिंग से तफ्तीश किया जाकर एक दर्जन से अधिक शहरों में दबिश देकर समूची कार्यवाही को अंजाम दिया गया। पुलिस ने इस दौरान कोटा आगरा मुरैना श्योपुर दिल्ली आदि की भी खाक छानी। पुलिस ने आरोपी सुनील कुमार राजपूत, महंत का सचिव रामलखन गुर्जर निवासी पादड़ी, नरेश लोहार निवासी श्योपुर, धरमू निवासी पादरी तोपखाना खंडार, प्रदीप सिकरवार निवासी मुरैना मध्य प्रदेश, विजेंद्र निवासी गोवर्धनपुरा नांता कोटा तथा उमेश पाठक निवासी खंडार को गिरफ़्तार किया है। पुलिस के मुताबिक महंत से फिरौती मांगने के मामले में रामलखन गुर्जर ही मुख्य षड्यंत्रकर्ता के रूप में शामिल रहा है। यह निजी सचिव के रूप में महाराज के पास कार्य करता था। पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन ने बताया कि आरोपियों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई का नाम लेकर महंत से फिरौती मांगी गई थी।पीड़ित महंत द्वारा आरोपियों को 80 हजार रुपये की राशि भी उनके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी गई थी। पुलिस ने मामले से जुड़े सात आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में और भी आरोपियों के सामने आने की उम्मीद है इसे देखते हुए गिरफ़्तार किये गए आरोपियों से पुलिस द्वारा पूंछतांछ की जा रही है। पुलिस पूंछतांछ में अभी तक गिरफ़्तार आरोपियों का लॉरेन्स विश्नोई गैंगे से कोई लिंक नही निकला है। फिर भी पुलिस आरोपियों से हर पहलू को लेकर पूंछतांछ कर रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *