Bundi जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के प्रत्याशियों ने मतगणना मे प्रत्याशियों को पछाड़े में कामयाब रहे।

Share:-

नैंनवां, 3 दिसंबर (ब्यूरो)। वही तीनों सीटों पर भाजपा एवं कांग्रेस प्रत्याशियों के खिलाफ ताल ठोकने वाले बागी एवं निर्दलीय उम्मीदवारों में बूंदी भाजपा के बागी रुपेश शर्मा ने करीब 39000 से ज्यादा वोट लेकर चुनावी मैदान में अपने शानदार मौजूदगी दर्ज करवाने में कामयाब भी रहे हैं।
जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में विभिन्न राउंड में हुई मतगणना के बाद चुनाव परिणाम की तस्वीर साफ हुई। जिसमें बूंदी क्षेत्र की 29 राउंड हुई संपन्न हुई मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व वित्त राज्य मंत्री हरिमोहन शर्मा को 99867 भाजपा प्रत्याशी तीन बार विधायक रहे एवं चौथी बार चुनावी दंगल में उतरे अशोक डोगरा को 81063 मतदाताओं ने वोट दिए। शर्मा ने डोगरा को 18814 मतों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस सीट से भाजपा के बागी युवा नेता रुपेश शर्मा ने 39399 वोट बटोर अपनी ताकत का एहसास कर दिया है।
हाड़ौती की हॉट सीट माने जाने वाली हिंडौली नैंनवां विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 26 राउंड में हुई। इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना ने अपने प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी पूर्व काबिना मंत्री डॉक्टर प्रभु लाल सैनी को 45004 के रिकॉर्ड मतों से हराकर हैट्रिक लगाई। चांदना ने 127354 एवं डॉक्टर सैनी ने 82350 मत प्राप्त किए। जबकि आजाद पार्टी के प्रोफेसर राम लखन मीणा ने 9312 वोट प्राप्त किए।
केशोरायपाटन क्षेत्र की मतगणना 27 राउंड में संपन्न हुई जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी सीएल प्रेमी ने भाजपा प्रत्याशी श्रीमती चंद्रकांता मेघवाल को17087 वोटो से हराकर जीत दर्ज की। प्रेमी को 101541 एवं श्रीमती मेघवाल को 84454 मतदाताओं ने वोट दिए। जबकि कांग्रेस के बागी प्रत्याशी राकेश बोयत ने 11733 मत प्राप्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *