उदयपुर, 22 मार्च (ब्यूरो)। बॉलीवुड की क्वीन नाम से मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत ने गुरुवार को अपना जन्मदिन उदयपुर में मनाया। वह भगवान श्रीनाथजी के दर्शन करने के लिए नाथद्वारा भी पहुंची। जहां राजभोग के दर्शन किए। इस दौरान मंदिर कमेटी की ओर से दुपट्टा पहनाकर उनका स्वागत कर प्रसाद भेंट किया।
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपना बर्थ डे सेलीब्रेट करने बुधवार को उदयपुर पहुंची थी और यहां फाइव स्टार होटल लीला में ठहरी थीं। आते ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर डाले पोस्ट में यह बात शेयर भी की थी। गुरुवार सुबह झील में बोटिंग का आनंद लेने के बाद वह नाथद्वारा श्रीनाथजी के दर्शन के लिए पहुंची, जहां राजभोग झांकी के दर्शन किए। जिसके बाद मंदिर कमेटी ने उनका दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। उन्हें प्रसाद भेंट किया गया। श्रीनाथ मंदिर में स्वागत के फोटो भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किए। जब उनके फैंस मिलने पहुंचे तो हाथ हिलाकर उन्होंने सभी का अभिवादन किया। उसके बाद कंगना अपनी कुल देवी उदयपुर जिले के जगत स्थित अंबिका माता मंदिर भी पहुंची। जहां दर्शन के बाद वह वापस होटल लीला लौट आई। चर्चा है कि होटल लीला में कंगना अपने चुनिंदा मेहमानों के साथ अपना बर्थ डे सेलीब्रेट करेंगी।
जताया माता-पिता और गुरु का आभार
अपने जन्मदिन के मौके पर कंगना ने नए अंदाज में अपने शुभचिंतकों का आभार जताया। उन्होंने अपने माता-पिता और गुरु का आभार व्यक्त किया है। गुरुवार सुबह करीब 11 बजे कंगना ने एक वीडियो शेयर किया हैए जिसमें वे साड़ी पहनकर बैठी हैं। उन्होंने कहा कि आज अपने जन्मदिन के अवसर पर मेरे माता.पिता के प्रति आभार व्यक्त करना चाहती हूं। मेरी कुलदेवी माता अंबिका जीए मेरे आध्यात्मिक गुरु श्री सतगुरु जी, स्वामी विवेकानंद जी के प्रति भी आभार व्यक्त करना चाहती हूं।
9 दिन तक रखेंगी उपवास
कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर एक मैसेज पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने नववर्ष व नवरात्रि की सभी को शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वे 9 दिन तक उपवास रखेंगी। यही नहींए जन्मदिन के मौके पर भी उनका उपवास ही रहेगा।