एक साथ पांच शव पंचतत्व में विलीन, हर कोई स्तब्ध श्मसान घाट में जगह कम पड़ी समाज के संस्थान व दुकानें बंद रहीं

Share:-

बीकानेर, 15 दिसंबर : शहर के वैद्य मघाराम कॉलोनी में बने श्मसान घाट पर शुक्रवार को पांच शवों के एक साथ अंतिम संस्कार के दौरान जगह कम पड़ गई। हनुमान सोनी और उसकी पत्नी विमला के साथ ही तीन बच्चों के शवों का अंतिम संस्कार करने के लिए दो अलग-अलग जगह चितायें लगानी पड़ी। भाई बहनों की तीन अलग-अलग चिता एक कतार में लगी, तो माता-पिता को कुछ दूरी पर विदाई दी गई। पांच शवों के अंतिम संस्कार के दौरान पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा। कल गुरुवार की शाम पांच शवों को अंत्योदय नगर के बी ब्लॉक स्थित किराए घर से पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाए गए थे। शुक्रवार सुबह इन शवों को पीबीएम अस्पताल के डॉक्टर्स की टीम ने पोस्टमार्टम किया। इसके बाद एक साथ पांच अलग-अलग एम्बुलेंस में शवों को चौंखूटी रेलवे क्रासिंग के पास स्थित हनुमान सोनी के भाई के घर पहुंचाया गया, जहां परम्परा की औपचारिकता की गई और वहीं से गाड़ियों में शवों
को वैद्य मघाराम कॉलोनी के पास स्थित श्मसान घाट पहुंचाया गया, यहां पहले से पांच अलग-अलग जगह अंतिम संस्कार की व्यवस्था थी। इस परिसर में एक तरफ हनुमान और उनकी पत्नी विमला के शव पंचतत्व में विलीन हुए तो दो भाई मोहित-ऋषि व बहन गुड़िया का एक कतार में अलग-अलग अंतिम संस्कार किया गया। हनुमान सोनी के रिश्तेदारों ने ही अग्नि को समर्पित किया। हर तरफ सन्नाटा पुलिस और प्रशासन ने पोस्टमार्टम के लिए पहले ही सारी व्यवस्था कर ली थी। रात को ही डॉक्टर्स का बोर्ड बना दिया गया। समाज के लोगों ने अपनी दुकानेंऔर संस्थानओं को पांच मृतक परिवार के प्रति शोक व्यक्त के तौर पर बंद रखा, वहीं दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि घर से सुसाइड नोट मिला है। इसमें ससुराल व पीहर पक्ष वालों पर आरोप लगाए गए हैं। जायदाद में से हिस्सा नहीं देने के आरोप लगाए गए हैं, वहीं मृतका के पीहर पक्ष पर भी रुपए वापस नहीं लौटाने का लिखा गया है। सुसाइड नोट हनुमान की पत्नी विमला का लिखा हुआ है। मृतका विमला देवी के भाई लूणकरनसर निवासी दिलीप सोनी ने मुक्ताप्रसाद थाने में अज्ञात के खिलाफ आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने का मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *