बीकानेर मे चला मोदी मौजिक, खिला ‘कमल, सात में से छह सीटें जीती, एक कांग्रेस की झोली में

Share:-

बीकानेर, 3 दिसंबर : विधानसभा चुनाव- 2023 में राजस्थान, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के साथ-साथ बीकानेर में भी मोदी का मैजिक जबरदस्त चला है। राजस्थान में जादूगरी का एक जादू नहीं चल पाया, हालांकि विधानसभा चुनाव की घोषणा से थोड़ा पहले सत्ता बचाने के लिए जादूगर ने न केवल फ्री की योजनाओं की घोषणाओं का अंबार लगा दिया, वहीं सत्ता में आने के लिए नए जिलों की घोषणा भी की। इसके बावजूद गहलोत सत्ता नहीं बचा पाए और एक बार फिर राजस्थान समेत तीन राज्यों में कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा, यदि बीकानेर जिले की बात करें तो बीकानेर जिले की सात सीटों में छह पर भाजपा प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। बड़ी बात ये है कि बीकानेर में कांग्रेस के तीनों मंत्री भंवर सिंह भाटी, गोविन्दराम मेघवाल व डॉ बीडी कल्ला चुनाव हार गए। दिलचस्प बात ये है कि पहली दफा चुनाव लडऩे वाले भाजपा के प्रत्याशी जेठानन्द व्यास व अंशुमान सिंह भाटी ने मंत्री बीडी कल्ला व मंत्री भाटी को पटखनी दी है, जबकि खाजूवाला में पूर्व विधायक व भाजपा प्रत्याशी डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने कांग्रेस के मंत्री गोविन्दराम मेघवाल को हराया है। बीकानेर विधानसभा चुनाव में इस बार बीकानेर की पूर्व सीट से भाजपा प्रत्याशी सिद्धी कुमारी, पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से जेठानन्द व्यास, खाजूवाला से डॉ विश्वनाथ मेघवाल, श्रीकोलायत से अंशुमान सिंह भाटी, श्रीडूंगरगढ़ से ताराचन्द सारस्वत व लूणकरनसर से विधायक सुमित गोदारा ने चुनाव जीता है, जबकि एकमात्र नोखा सीट कांग्रेस के खाते में गई है। यहां कांग्रेस की सुशीला डूडी जीती है, जबकि नोखा में भाजपा के विधायक बिहारी लाल विश्नोई को हार का मुंह देखना पड़ा। बात करें पिछले विधानसभा चुनाव की तो पिछली दफा बीकानेर की तीन सीटें बीकानेर पूर्व, लूणकरनसर व नोखा सीटें भाजपा के खाते में गई थी, किंतु इस बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के दो दिग्गज मंत्रियों को हराकर खाजूवाला व बीकानेर पश्चिम सीट अपने खाते में डाली है, यही नहीं श्रीडूंगरगढ़ में पिछली बार जीते गिरधारी महिया को इस बार भाजपा के ताराचन्द सारस्वत ने हराकर इस सीट पर कब्जा कर लिया है। इस तरह से बीकानेर में इस बार सात में से छह सीटें भाजपा की झोली में गई है, जबकि कांग्रेस को एक सीट पर ही संतोष करना पड़ गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *