नदबई news : मुख्यमंत्री के स्वागत में उमड़ी भीड़, राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह-जगह किया स्वागत

Share:-

मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार आए भरतपुर, कमालपुरा बॉर्डर पर कार्यकर्ता व जिला अधिकारियों ने किया अभिनंदन

प्रदेश मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार अपने गृह जिले भरतपुर में आने दौरान प्रदेश मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के स्वागत के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पडा। राजमार्ग के दोनों ओर कार्यकर्ताओं की कतार लगता देख मुख्यमंत्री ने भी अपनी निजी गाडी में हाथ हिलाते हुए कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते हुए मनोबल बढ़ाया। मुख्यमंत्री के गृह जिला भरतपुर के प्रवेश द्वार कमालपुरा बॉर्डर पर नदबई विधायक जगत सिंह, नगर विधायक जवाहर सिंह बेढ़म, कांमा विधायक नौक्षम चौधरी, वैर विधायक बहाद्वुर सिंह कोली, डीग-कुम्हेर विधायक डॉं शैलेष सिंह, पूर्व सांसद रामस्वरूप कोली, पूर्व विधायक ब’चू बंसीवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं सहित संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा, आईजी रुपिंदर सिंह, जिला कलक्टर लोकबंधु, पुलिस अधीक्षक मृदुल क’छाबा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का स्वागत किया।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का भरतपुर जिले में प्रवेश करते ही कार्यकर्ताओं का जुनून देखने को मिला तो गृह विधानसभा नदबई में कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा व जयघोष के बीच मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। कमलापुरा बॉर्डर से भरतपुर के बीच राजमार्ग पर करीब दो दर्जन से अधिक स्थानों पर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का माला-साफा व स्मृति चिंहृ भेंट करते हुए अभिनंदन किया।

राजमार्ग पर खेडली चौकी के समीप कठूमर विधायक रमेश खींची के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर नदबई विधानसभा के बॉर्डर गांव अरोंदा के समीप विधायक जगत सिंह व उपप्रधान भूपेन्द्र सिंह फौजदार व डहरामोड़ पर नगर पालिकाध्यक्ष हरवती सिनसिनवार, भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष विजय शर्मा के नेतृत्व में भारी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया। राजमार्ग पर हन्तरा, डहरामोड, पहरसर मोड़, बांसी, सेवर तिराहा पर कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का अभिनंदन किया। राजमार्ग पर कार्यकर्ताओं का हुजूम देख पुलिस व प्रशासन की ओर से सुरक्षा के भारी इंतजाम रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *