स्विमिंग पूल में गिरने से बुजुर्ग व्यक्ति की हुई मौत

Share:-

मृतक के पुत्र ने पुलिस को रिपोर्ट देकर अज्ञात व्यक्तियो के खिलाफ कार्यवाही की की मांग

बाड़मेर: जिले के गुड़ामालानी क्षेत्र के उन्दरी गांव मे एक होटल मे बने स्विमिंग पूल में बुजुर्ग व्यक्ति के गिरने से मौत हो गई। गुड़ामालानी से भाजपा प्रत्याशी केके विश्नोई ने अपना कार्यालय किरी होटल उन्दरी में खोल रखा है और वही पर ही भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक होती है। भाजपा की बैठक में गए बुजुर्ग व्यक्ति की होटल के ख़ाली स्विमिंग पुल में गिरने से घायल हो गया और उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर आरजीटी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का मौका मुआयना किया गया। मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की साथ ही मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया।
मृतक के पुत्र मोडाराम देवासी ने बताया कि मे और मेरे पिताजी दलाराम व परिवार के अन्य सदस्य एक निजी होटल में भाजपा की बैठक में पहुंचे थे जिसमें खाली पड़े स्विमिंग पुल पर पैर फिसलने से मेरे बुजुर्ग पिताजी के सिर में चोट लग गई और घायल हो गए। जिसके बाद गुड़ामालानी निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान मेरे पिताजी की मौत हो गई। मृतक के पुत्र मोडाराम देवासी ने आरोप लगाया की घायल पिताजी को उपचार के लिये एम्बुलेंस से जोधपुर ले जा रहे थे उस समय रास्ते में बालोतरा के पास बिना नंबर के दो वाहनो ने एंबुलेंस को काफ़ी देर तक रुकवाया जिससे अस्पताल ले जाने में देरी हुई। बाद में पीछे से आई एक इनोवा कार ने भी एंबुलेंस को फिर रुकवाने की कोशिश की। मृतक के पुत्र ने पुलिस में रिपोर्ट देकर एंबुलेंस को रुकवाने वाले अज्ञात युवकों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई। सूचना पर डिप्टी देवी सहाय मीणा, आरजीटी थानाधिकारी इमरान खान, एमओबी टीम व पुलिस मौक़े पर पहुंची‌। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर मामले की जांच शुरू की। हादसे को लेकर भाजपा प्रत्याशी केके विश्नोई ने गहरा दुख जताया और कई गांवों के चुनावी जनसंपर्क कार्यक्रम को भी निरस्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *