Auto Expo 2023: Tata Altroz iCNG डुअल सिलिंडर टेक्नोलॉजी के साथ हुई शोकेस, जानें इसकी खासियतें

Share:-

ऑटो एक्सपो 2023 में Tata Motors (टाटा मोटर्स) ने Altroz iCNG (अल्ट्रोज आईसीएनजी) वैरिएंट को पेश किया है, जो Altroz Racer (अल्ट्रोज रेसर) परफॉर्मेंस वैरिएंट के साथ स्टेज साझा कर रही है। नई Tata Altroz iCNG को इस साल के आखिर में लॉन्च किए जाने की संभावना है। खास बात यह है कि Tata Altroz iCNG ब्रांड की नई ट्विन-सिलेंडर टेक्नोलॉजी के साथ आती है, जो बूट में कार्गो स्पेस को ऑप्टिमाइज करती है। लुक और डिजाइन
Tata Altroz CNG वैरिएंट ज्यादातर हिस्सों में अल्ट्रोज के स्टैंडर्ड मॉडल के जैसा ही दिखता है। यह फुल फीचर्स के साथ टॉप वैरिएंट्स में भी उपलब्ध है। कंपनी ने स्पेयर व्हील को पूरी तरह से हटा दिया है और इसके बजाय दो छोटे सीएनजी टैंकों को एडजस्ट करने के लिए बूट स्पेस पर फिर से काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *