ALWER NEWS :फैक्ट्री मालिक और अनाज के आढ़ती का अपहरण,10 लाख मांगी फिरौती, नाकाबंदी देख सुबह सुनसान जगह छोड़ा

Share:-

– जबरन कार में घुसे 4 बदमाश
– पिस्टल दिखाकर किया किडनैप
-पूरी रात कब्जे में रखा
– 10 लाख मांगी फिरौती, नाकाबंदी देख सुबह सुनसान जगह छोड़ा

कठमूर/ खेड़ली : अलवर शहर से 70 किलोमीटर दूर खेड़ली कस्बे में बुधवार रात 8:30 बजे कार में बैठे एक फैक्ट्री मालिक और एक आढ़ती (अनाज व्यापारी) को 4 बदमाशों ने किडनैप कर लिया। खेड़ली के इंडस्ट्रियल एरिया में चंद्रा एग्रो सीड्स कंपनी के मालिक चंद्रप्रकाश अग्रवाल को बदमाशों ने उन्हीं की कार में किडनैप कर लिया।
व्यापारी चंद्रप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि मैं बुधवार रात 8:15 बजे के आस-पास फैक्ट्री से घर जाने के लिए निकला था। मैं और मुरालीलाल (अनाज व्यापारी) फैक्ट्री के बाहर खड़ी कार में जाकर बैठे ही थे कि पीछे से 4 बदमाश कार में घुस आए। उन्होंने देसी कट्टा या बंदूक मेरी कनपटी पर तान दी।
चंद्रप्रकाश ने बताया कि जब बदमाशों से उलझने की कोशिश की तो उन्होंने मारपीट की और कार की चाबी छीन ली। इसके बाद बदमाशों ने उन्हें कार की पिछली सीट पर पटक दिया और एक बदमाश खुद कार ड्राइव करने लगा। वे खेड़ली से करीब 15 किलोमीटर के एरिया में ही कार को घुमाते रहे और सुबह करीब 5 बजे खेड़ली स्टेशन के पास चौकी के करीब छोड़ दिया। चंद्रप्रकाश ने बताया कि बदमाशों ने उससे 10 लाख रुपए फि रौती की मांग की।

आंखों पर पट्टी बांधी, कमरे में रखा
चंद्रप्रकाश का कहना है कि बदमाशों ने मुरारीलाल को छोडऩे के बाद मेरी आंखों पर पट्टी बांधी और मुझे किसी अज्ञात जगह ले गए। उन्होंने मुझे एक कमरे में बंद कर दिया। वहां उन्होंने मुझसे 10 लाख की फि रौती का इंतजाम करने की बात कही। मैंने उनसे कहा कि मैं मालिक नहीं बल्कि मुनीम हूं। मैं इसी बात पर अड़ा रहा। बाद में उन्होंने मेरी कार को फैक्ट्री से 2 किलोमीटर दूर सुनसान जगह छोड़ दिया और मुझे सुबह 5 बजे बाइक पर बैठाकर खेड़ली स्टेशन के पास छोड़ दिया। जहां से मैं घर पहुंचा।
आढ़ती बोला, रात 11 बजे मुझे कार से उतारा
कार में व्यापारी चंद्रप्रकाश के साथ मौजूद आढ़ती मुरारीलाल ने बताया कि बदमाश कार को खेड़ली कस्बे से बाहर जाने वाली रोड पर ले गए। रात के 11 बजे उन्होंने मुझे कार से उतार दिया। मैं करीब 4 किलोमीटर पैदल चलकर घर पहुंचा और फि र खेड़ली पुलिस को सूचना दी। तब तक व्यापारी चंद्रप्रकाश की मां ने भी पुलिस को सूचना दे दी थी। पुलिस ने खेड़ली से बाहर जाने वाले सारे रास्तों पर नाकाबंदी करा दी।
फैक्ट्री मालिक चंद्रप्रकाश अग्रवाल ने फैक्ट्री से निकलने से पहले रात 8 बजे अपनी मां को फ ोन कर कहा था कि वे फैक्ट्री से निकल रहे हैं और घर पहुंच रहे हैं। खेड़ली में चंद्रप्रकाश का घर फैक्ट्री से कुछ ही दूर है। बेटा जब रात 10 बजे तक भी घर नहीं आया तो मां फैक्ट्री पहुंच गई। वहां उसने सीसीटीवी देखे। तब किडनैप होने की सूचना मिली। रात 11 बजे उसने खेड़ली थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया। कुछ देर बाद साथी आढ़ती भी पुलिस थाने पहुंच गया और किडनैप की बात बताई।
पुलिस को पता चलते ही कठूमर सीओ अशोक चौहान, थाना अधिकारी महावीर प्रसाद खेड़ली पहुंचे। सीसीटीवी कैमरे के फु टेज देखकर अलवर एवं भरतपुर जिले में नाकेबंदी कराई। खेड़ली थाना इंचार्ज महावीर प्रसाद का कहना है कि पुलिस की नाकाबंदी देख आरोपी खेड़ली से बाहर नहीं निकल सके। बदमाशों ने आढ़ती मुरारीलाल को रात करीब 11 बजे ही छोड़ दिया। जबकि चंद्रप्रकाश को अगले सुबह 5 बजे मोटर साइकिल पर बैठाकर लेकर आए और रेलवे पटरी के पास श्मशान घाट के पास छोड़ गए।
व्यापारी चंद्रप्रकाश अग्रवाल।
आढतिया व्यापारी मुरारीलाल।
व्यापारी को घटनास्थल से दूर दूसरी जगह छोड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *