प्रतापगढ़ एसपी अमित कुमार ने चलाया ब्याज माफियाओं के खिलाफ अभियान

Share:-


गिरवी रखे अवैध 176 वाहन एवं कृषि उपकरण किये जब्त जब तक
प्रतापगढ़ (रियाज अहमद) शहर में पुलिस मुख्यालय जयपुर के द्वारा चलाए जा रहे ब्याज माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया जिसके तहत प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में रविंद्र सिंह चौधरी थाना अधिकारी प्रतापगढ़ के नेतृत्व में27 मार्च 2023 को कपिल पिता मुकेश धोबी निवासी धोबी चौक प्रतापगढ़ सुरेंद्र उर्फ छोटू पिता अंबालाल हरिजन उम्र 45 साल निवासी इंदिरा कॉलोनी थाना प्रतापगढ़ के कब्जे से लोगों के अवैध रूप से ऊंची ब्याज दरों पर रुपए ब्याज पर देकर वाहन एवं कृषि उपकरण गिरवी रखे वाहनों में 66 मोटरसाइकिल, 1 बोलेरो पिकअप, 1 जेसीबी, 2 टेंपो, 11 ट्रैक्टर्स ,70 खेत बुवाई के हल, 4 फसल निकालने की थ्रेसर मशीन, 4 फर्श घिसाई की मशीन, 5 पानी खींचने के इंजन, 10 ट्रैक्टर की टोली, 2 क्रेन मशीन एवं अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज एवं लोगों से लिए गए खाली स्टाम्प को भी जब्त किया गया है।

अभियुक्तों के खिलाफ धारा 102 एवं प्रकरण संख्या 144/2023 धारा 384 भारतीय दंड संहिता व प्रकरण संख्या 145/2023 धारा 384 भारतीय दंड संहिता में दर्ज कर अनुसंधान जारी है
पुलिस प्रशासन द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि किसी भी ब्याज माफिया के झांसे में नहीं आने और अगर कोई इस प्रकार का कार्य करता है तो उसकी सूचना थाना प्रतापगढ़ फोन नंबर 01478-222036 पर दी जावे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *