तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक सवार महिला समेत तीन घायल,

Share:-

बयाना, 2 मार्च। कस्बे के पंचायत समिति तिराहे पर गुरुवार शाम तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। तीनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी पहुंचाया गया। तीनों घायल हिंडौन सिटी के रहने वाले हैं। जो सेवर से अपने किसी रिश्तेदार के यहां हुई गमी में शोक जताकर लौट रहे थे। अस्पताल में भर्ती घायल हिंडौन सिटी निवासी शकील ने बताया कि जैसे ही वे लोग बाइक से बयाना के पंचायत समिति तिराहे पर पहुंचे। तभी तेज रफ्तार में आई एक कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक काफी दूर तक घिसटती चली गई। हादसे में शकील के साथ ही उसका भाई जाकिर और मामी घमसो घायल हो गई।

शकील ने बताया कि टक्कर मारने वाली कार जयपुर नंबरों की थी जो टक्कर मारने के बाद तेजी से मुख्य बाजार की तरफ चली गई। एएसआई थानसिंह ने बताया कि सूचना पर अस्पताल पहुंचकर घायलों से घटना की जानकारी ली गई है। तीनों घायलों की हालत खतरे से बाहर है। घायल पक्ष की ओर से फिलहाल कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *