जयपुर में 77 किलो गांजा सहित 4 जनों को पकड़ा

Share:-

पश्चिमी बंगाल से लाते थे गांजे की खेप
-4 जनों को दबोचकर 77 किलो गांजा पकड़ा
-बस संचालन की आड़ में मादक पदार्थ तस्करी
जयपुर, 11 फरवरी (ब्यूरो): पश्चिमी बंगाल से मादक पदार्थ के खेप लाकर राजधानी सहित अन्य इलाकों में सप्लाई करने वाली अंतरराज्यीय तस्करों की गैंग पर शास्त्री नगर पुलिस ने शिकंजा कसा है। गिरफ्तार चार तस्करों के कब्जे से सतेत्तर किलो गांजा बरामद हुआ है। आरोपियों से पूछताछ कर पूरे नेटवर्क का पता लगा रही है।
डीसीपी (नॉर्थ) परिस देशमुख के अनुसार गिरफ्तार हुआ मादक पदार्थ तस्करों में अमित कुमार सील (34) निवासी फलाकाटा अलीपुरद्वार पश्चिमी बंगाल, संजीव बर्मन (29) निवासी कूचबिहार पश्चिमी बंगाल, दिनेश यादव (50) निवासी पशुपतिनाथ कॉलोनी भट्टïाबस्ती और कूचबिहार पश्चिमी बंगाल का रहने वाला राजू राज (23) शामिल हैं। इनमें से दो तस्कर सोडाला और गोविन्दम टॉवर लालकोठी बजाज नगर में रहते हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर पूरे नेटवर्क का पता लगा रही है।
ऐसे आए गिरफ्त में
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शास्त्री नगर स्थित चांदमारी बट वन विभाग की चौकी के पास दबिश दी। यहां से मादक पदार्थ तस्कर अमित कुमार सील, संजीव बर्मन और दिनेश यादव को दबोचकर 28 किलो 900 ग्राम गांजा जप्त किया। तस्करों से हुई पूछताछ में एक और तस्कर राजू राय का पता चला तो लालकोठी टोंक रोड स्थित गोविन्दम टॉवर स्थित फ्लैट में दबिश दी। यहां से राजू राय को पकड़कर 48 किलो 460 ग्राम गांजा बरामद किया। पूछताछ में सामने आया है कि तस्कर बस चालक और संचालकों से सांठगांठ कर पश्चिमी बंगाल से गांजे की खेप लेकर जयपुर पहुंचते। तस्करों ने बताया कि गांजे को यहां दोगुनी कीमत में बेचा जाता था। पुलिस इनके पैडलरों तक भी पहुंचने का प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *