-हनीटै्रप में फांसकर 5 लाख रुपए ऐंठे
जयपुर, 11 फरवरी (ब्यूरो): मुहाना इलाके में हनीटै्रप का मामला सामने आया है। रिश्तेदार ने ही एक कॉल गर्ल से मिली भगत कर उसका अश्लीली वीडियो बनवाकर पांच लाख रुपए ऐंठ लिए। पीडि़त ने अब वीडियो वायरल करने और दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार सांगानेर निवासी पीडि़त ने इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट के अनुसार जून 2018 में उसका रिश्तेदार घर आया। कुछ देर बातचीत होने बाद वह खुद के मैरिज गार्डन में प्रोग्राम होने की कहकर साथ ले गया। वह मैरिज गार्डन में पहुंचा तो सूना देख हतप्रभ रह गया। जानकारी के अनुसार इसी दौरान वह मैरिज गार्डन में बने ऑफिस में ले गया जहां एक युवक और युवती से उसकी पहचान कराई। आरोप है कि आरोपी रिश्तेदार ने उसपर युवती के साथ शारीरिक सम्बन्ध स्थापित करने का दबाव बनाया। उसने मना किया किया तो तीनों ने जबरन उसकी आपत्ति जनक वीडियो और फोटो तैयार कर लिए।
साजिश के तहत ब्लैकमेलिंग
आरोपियों के हौंसले इतने बुलंद थे कि वह घर लौटा तो उसके पिता को युवती ने फोन किया। ब्लैकमेलर्स ने पीडि़त के पिता को युवती के साथ दुष्कर्म करने और किसी को नहीं बताने के एवज में 5 लाख रुपए मांगे। आरोप है कि दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी देकर राजीनामा के नाम पर 5 लाख रुपए लेकर स्टाम्प और अन्य पेपर पर साइन करवा लिए। आरोप है कि अब फिर से गैंग की ओर से उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है।
2023-02-11