अज्ञात हिंसक जानवर ने ग्राम सूरजपुरा में भेड़ों पर किया हमला,15 भेड़ों की हुई मौत 7 भेड़े लापता।

Share:-

कठूमर :- उपखंड क्षेत्र के ग्राम सूरजपुरा में मंगलवार देर रात अज्ञात हिंसक जानवरों ने एक किसान के भेड़ों के बाड़े में हमला कर दिया। जिससे पन्द्रह भेड़ों की मौत हो गई।और डर की वजह से सात भेड़ मौके से भाग गई, जो अब तक लापता है। इस घटना से ग्रामीणों में भय व्याप्त है। सूचना मिलने पर थाना पुलिस, वन विभाग के गार्ड व अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे। और घटना की जानकारी ली। वन विभाग के अनुसार मौके पर पगमार्क के चिन्ह स्पष्ट नहीं मिले हैं।

तसई सरपंच मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि ग्राम सूरजपुरा निवासी राधे लाल पुत्र डोला जाति माली ने बताया कि मंगलवार की रात्रि को अज्ञात हिंसक जानवर के द्वारा 15 भेड़े मार दी गई और 7 भेड़े गायब हैं।मरे हुऐ जानवरों के अंग आधे खायें हुए जगह-जगह पड़े हुए हैं। बुधवार सुबह को जैसे ही वह अपने बाड़े में पहुंचा तो देखा कि भेड़े मरी पड़ी हुई है और जगह-जगह उनके अंग पड़े हुए हैं । घटना के बारे में सुनते ही सैकड़ों ग्रामवासी एकत्रित हो गए और सूचना पर कठूमर थाना पुलिस के हैड कांस्टेबल समुन्दर व डीएसपी कार्यालय से महावीर रावत व देवेश सोनी हल्का पटवारी ,वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की किसी अज्ञात हिंसक जानवर के पद मार्ग दिखाई दिए हैं जिस पर उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। इधर फोरेस्टर राजेश चौधरी ने घटना से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि उन्होंने बुधवार दोपहर को ही ज्वाइन किया है। इधर डीएफ ओ ने रेंजर लक्ष्मणगढ़ को घटना की विस्तृत रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *