उदयपुर शहर में डेढ़ तथा गोगुंदा में दो इंच बारिश ,जिले में सर्वाधिक बारिश सेमारी में ढाई इंच पड़ी

Share:-

उदयपुर, 27 नवम्बर(ब्यूरो): बीती रात और सोमवार सुबह उदयपुर जिले में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश हुई। बीती रात कई जगह तेज बारिश का दौर भी चला। शहर में पिछले 24 घंटों में डेढ़ इंच जबकि सेमारी में ढाई इंच और गोगुंदा में 2 इंच बारिश हुई।
विभागीय जानकारी के अनुसार सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में उदयपुर जिले के सेमारी में 60 मिलीमीटर तथा गोगुंदा में 52 मिलीमीटर बारिश हुई। थूर की पाल से चिकलवास पिकअप वियर में पनी की आवक बढ़ने पर जलसंसाध्न विभाग ने फतहसागर में पानी लाने पिकअप वियर से मदार नहर में पानी डायवर्ट कर दिया है। फतहसागर का जलस्तर वर्तमान में 13 फीट के मुकाबले 11 फीट 6 इंच है, जबकि पिछोला का जलस्तर 11 फिट के मुकाबले 9 फिट 10 इंच पर है। उदयपुर शहर में 36, गोगुंदा 52, नाई 26, सेमारी 60, अलसीगढ़ 22, जयसमंद 22, केजड़ 26, कुराबड़ 38, झाड़ोल 37, ओगणा 34, खेरवाड़ा 35, ऋषभदेव 35, सलूम्बर 32, कोटड़ा 30, बड़गांव 28, डबोक 28, बावलवाड़ा 35, झल्लारा 36, नया गांव 21, कानोड़ 20, मावली 20, सराड़ा 17,वल्लभनगर 16, भीण्डर 14 तथा लसाड़िया में 14 मिलीमीटर बारिश हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *