पिंडीया गांव से बादेड़ में मौखाण कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे ।
लाडनूं (नागौर) एनएच 458 पर निम्बी जोधा से गेनाणा के बीच हुए सड़क हादसे में ट्रक द्वारा बोलेरो कैम्पर को पीछे से टक्कर मारने से उसमें सवार 8 महिलाओं सहित एक ही परिवार के एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को यहां लाडनूं के राजकीय चिकित्सालय में लाया गया। जहां से 4 जनों को हालत गंभीर होने से उच्च चिकित्सा के लिए रैफर किया गया है। दुर्घटना ग्रस्त बोलैरो कैम्पर में सवार ये सभी लोग ग्राम पिंडीया से बादेड़ में रिश्तेदारों के मौखाण के कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे थे। इस बीच अचानक यह हादसा घटित हो गया। हादसे में छोटीदेवी पत्नी रामपाल, गोदावरी पत्नी रामप्रसाद, शारदा पत्नी महावीर, बाऊ पत्नी बालदास, गीता पत्नी हीरादास, सुमन देवी पत्नी तारा प्रकाश , दाखा पत्नी शंकरदास, सुखदास पुत्र भगवानदास, रामपाल पुत्र किशनदास, शंकर पुत्र लक्ष्मणदास, ताराचंद पुत्र इन्द्रदास, रामप्रसाद पुत्र सलगा दास, हुकमदास पुत्र भंवरदास शामिल हैं। घायलों को अस्पताल लाने और घायलों को समय पर उपचार पहुंचाने वाले पुलिसकर्मियों में रोशनलाल, सोहनसिंह, हवासिंह व हेड कांस्टेबल गोपाल बलारा शामिल रहे।
इस दौरान प्राथमिक चिकित्सा उपरांत रामपाल, भीखादास, दाखा देवी, शारदा देवी व सुखदास को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया।
हादसे की सूचना मिलते ही राजकीय चिकित्सालय में भाजपा जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह ओड़िन्ट, भाजपा जिला उपाध्यक्ष नाथूराम कालेरा, पार्षद अदरीश खान, बाकलिया-बादेड़ सरपंच प्रतिनिधि बजरंगलाल ठोलिया, आनंद परिवार सेवा समिति महासचिव नन्द किशोर स्वामी, उपाध्यक्ष मुराद खान, नानूराम नायक आदि ने पहुंचकर घायलों की कुशलक्षेम जानी व उनके शीघ्र स्वास्थ्य की कामना करते हुए जरूरत पर सहयोग का आश्वासन भी दिया।