रेलवे ट्रैक पर बैठ कर युवक कर रहा था मोबाइल पर बात, आ गया ट्रेन की चपेट में

Share:-


भीलवाड़ा । भीलवाड़ा-अजमेर रेल मार्ग स्थित रायला रेलवे ओवरब्रिज के नीचे ट्रैक पर बैठकर मोबाइल पर बात करना युवक को उस वक्त महंगा पड़ गया, जब वह ट्रेन की चपेट में आ गया। गंभीर रूप से घायल युवक को रायला में प्राथमिक उपचार के बाद भीलवाड़ा के जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया, जहां उसे भर्ती कर लिया गया। रायला पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
रायला थाने के पृथ्वीराज ने बताया कि रायला रेलवे ओवरब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक पर बैठकर आज सुबह युवक मोबाइल पर बात कर रहा था। इसी दौरान भीलवाड़ा से अजमेर की ओर जाने वाली ट्रेन आ गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि ट्रेन के लोको पायलेट ने युवक को दूर से देखकर हॉर्न भी दिया, लेकिन युवक बातों में मशगुल था। उधर, युवक को ट्रेक से नहीं उठता देखकर लोको पायलेट ने ट्रेन की गति कम भी की, लेकिन युवक ट्रेन की चपेट में आ ही गया। युवक को गंभीर चोट आई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को रायला अस्पताल भिजवा दिया, जहां से उसे भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया। बाद में युवक की पहचान उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद जिले के नगलासुसान निवासी वीरेंद्र 30 पुत्र सुनहरीलाल राजपूत के रूप में कर ली गई। युवक अस्पताल में उपचाररत है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *