राजस्थान में तीसरे मोर्चे की सरकार बनेगी सांसद हनुमान बेनीवाल

Share:-

उन्होंने कहा कि उन्हें सत्ता का लालच नहीं लेकिन राजस्थान की लड़ाई वह 30 साल से लड़ रहे हैं।

अलवर ।आरएलपी पार्टी के सुप्रीमो सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि उन्हें सत्ता का लोभ नहीं है लेकिन भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करना है ।राजस्थान को भय मुक्त राजस्थान बनाना है। उन्होंने दावा किया कि इस बार राजस्थान में तीसरा मोर्चा की सरकार बनेगी। उन्होंने यह बात आज पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने इस अवसर पर कहा की जब भी राजस्थान में आंदोलन हुए हैं तब भी हनुमान बेनीवाल सब आंदोलन में शामिल रहे हैं ।अलवर के आंदोलन में भी उन्होंने पूरी तरह सहयोग किया है ।उन्होंने बताया कि अगर वह चाहते तो वर्ष 2003 में ही सत्ता में मंत्री बन जाते लेकिन उनका मकसद सत्ता हासिल करना नहीं था उनका मकसद राजस्थान में व्याप्त समस्याएं दूर करना है ।इसलिए वह आज तक जयपुर से लेकर दिल्ली तक लड़ाई लड़ रहे हैं ।छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर प्रत्येक जिले में छात्रों की होकर रैली का आयोजन किया जा रहा है और उनके मूल मकसद ही यही है कि राजस्थान सरकार द्वारा कैंसिल किए गए छात्र संघ चुनाव कराया जाए। इसके अलावा बेरोजगारों के मुद्दे, किसानों के मुद्दे ,महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के मुद्दे एवं अन्य बढ़ते अपराधों को रोकना उनका मूल मकसद है ।राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्होंने उनकी दो बार मदद की लेकिन वह कांग्रेस को नहीं छोड़ पाए ।उन्होंने साफ कहा उन्होंने राजस्थान से वसुंधरा राजे सिंधिया को भगाया और अपने आप को जादूगर कहलवाने वाले अशोक गहलोत के बेटे को जोधपुर में हराया। उन्होंने बताया कि राजस्थान में जिस तरह का माहौल चल रहा है ।ऐसे में राजस्थान में बने नए वोटर दोनों पार्टियों के खिलाफ मतदान करेगा और नया वोटर चाहता है कि भय मुक्त राजस्थान बने ,क्योंकि वह नौजवान राजस्थान की दुर्गति को होता हुआ देख रहा है और मन में सोच रहा है कि कांग्रेस और बीजेपी यह किस तरीके का खेल खेल रहे हैं ।जिससे राजस्थान में लगातार अपराध बढ़ते जा रहे हैं ।
नागौर की पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा की ज्योति मिर्धा को उन्होंने दो बार हराया ।नागौर में उनका कोई प्रभाव नहीं है और कोई फर्क नहीं पड़ता ।जब ज्योति मिर्धा सांसद बनी थी तब उन्हीं के सहयोग से ही सांसद बनी थी । उन्होंने बताया कि राजस्थान में उनकी पार्टी सबसे पहले उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी और यह पूरा प्रयास रहेगा कि क्षेत्रीय दलों से गठबंधन करें। पिछली बार 57 सीटों पर चुनाव लड़ा था लेकिन इस बार कोशिश यह रहेगी कि सभी सीटों पर चुनाव लड़े ।राजस्थान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि लगातार अपराध बढ़ रहे हैं । भर्ती के सभी पेपर लीक हो रहे हैं। बेरोजगारों के साथ छलावा किया जा रहा है। भर्ती समय पर होनी चाहिए। टोल नाके खत्म होने चाहिए और राजस्थान के किसान खुशहाल रहें इसके अलावा सशक्त लोकायुक्त की नियुक्ति हो जिससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगे ।उन्होंने कहा कि किसानों के बारे में वह इसलिए सोचते हैं क्योंकि किसानों की बात होती है जब उन्हें पीड़ा होती है । वह इसलिए हर राज्य में किसानों के लिए संघर्ष करते हैं और 30 साल से वह इसी तरह गरीबों किसानों और बेरोजगारों के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने बेरोजगारों से छलावा करने के लिए सेना को ठेके पर दे दिया उन्होंने ही प्रधानमंत्री को चुनौती दी थी और केंद्र सरकार को बैक फुट पर आना पड़ा था।
पूर्व मंत्री राजेंद्र गुड़ा के शिवसेना में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने शिवसेना में ज्वाइन कराया है क्योंकि लाल डायरी के अगले पेज पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का ही नाम है इसलिए शिवसेना में गुड़ा की एंट्री कराई है और यह भी उन्होंने दावा किया कि गुड़ा के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी अपना प्रत्याशी नहीं उतारेगी। उन्होंने बताया कि वह किसी भी तरह की पार्टी बदलने वाले नहीं हैं जो पार्टियां बदलते हैं ।केंद्र सरकार उनके खिलाफ ईडी और सीबीआई लगा देती है जिससे भ्रष्ट नेता तुरंत ही अपनी पार्टी बदल लेता है। शहीद भगत सिंह की कुर्बानी के सवाल पर उन्होंने कहा कि भगत सिंह ने देश के लिए कुर्बानी दी अगर उन्हें पता होता कि मेरी कुर्बानी बेकार जाएगी और सत्ता ऐसे लोगों के हाथों में जाएगा तो वह निश्चित रूप से कुर्बानी नहीं देते। कुर्बानी भगत सिंह ने दी लेकिन राज नेहरू ने किया।
अलवर शहर के मोती डूंगरी स्थित होटल स्वरूप विलास में आज राजस्थान सरकार द्वारा बंद किए छात्रसंघ चुनाव को कराने की मांग को लेकर छात्र हुंकार रैली का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर एल पी पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *