तेज आंधी और तूफान से 65 विद्युत पोल टूटे 50 गांव की सप्लाई बंद, टीन सेट आरो प्लांट सहित अनेकों पेड़ धराशाई।

Share:-

कामां रविकांत भट्टाचार्य -कामां क्षेत्र में सोमवार देर रात्रि को आंधी और तूफान की वजह से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। तूफान ने अपना जमकर बवंडर मचाया जिससे टीन सेट, छप्पर पोस मकान, कच्ची दीवार, आरो प्लांट पेड़ सहित 65 विद्युत पोल धराशाई होने से 50 गांव की विद्युत सप्लाई बाधित हो गई लेकिन गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

सोमवार रात्रि को आए तेज आंधी और तूफान के चलते कामां कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भारी नुकसान देखने को मिला है। छोटा घाटा में आरो प्लांट सहित तीन विद्युत पोल धराशाई हो गए कामां कस्बा के कोसी चौराहे स्थित नदौला निवासी उदय सिंह की 35 बाई 75 में 95 वें टीन डाली हुई थी जो उड़ गई एक गाय घायल हो गई तथा घरेलू सामान भी क्षतिग्रस्त हो गई लाखों रुपए का नुकसान बताया गया है। तथा कस्बा के हरिजन बस्ती में महेश बाल्मीकि के मकान पर विद्युत पोल और पेड़ गिरने से मकान में दरारे आ गई। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में भी काफी नुकसान देखने को मिला है वही क्षेत्र में 65 विद्युत पोल धराशाई हो गए जिससे 50 गांव की विद्युत सप्लाई सोमवार रात्रि से बाधित हो गई है तथा जुरहेरा, सौनोखर, गढ़ा जान जीएसएस पूरी तरीके से बंद हो गए हैं क्योंकि 33 केवी के विद्युत पोल धराशाई हो गए सोमवार रात्रि से लेकर 50 गांव की विद्युत सप्लाई बाधित हो गई है सभी गांव रात्रि को अंधेरे में डूब गए हैं।

इनका कहना है..
कामां क्षेत्र में तेज आंधी और तूफान के चलते तीन जीएसएस पूर्ण तरीके से विद्युत पोल टूटने से बंद हो गए हैं क्षेत्र में 65 विद्युत पोल धराशाई हो गए जिससे करीब 50 गांव की बिजली सप्लाई बाधित हो गई है जो मंगलवार देर रात्रि तक चालू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। कामा कस्बा में 5 विद्युत पोल टूटे थे जिन्हें दुरुस्त कर कस्बे की विद्युत सप्लाई पूर्ण तरीके से चालू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *