जोधपुर। संजीवनी कॉॅपरेटिव सोसायटी लिमिटेड में निवेश कर धोखाधड़ी के शिकार बने निवेशकों की और से सरदारपुरा थाने में चार मुकदमें दर्ज कराए गए।
सरदारपुरा थाने में दी रिपोर्ट में चौथी बी रोड़ सरदारपुरा निवासी गोपाल शर्मा और कनोजिया भवन 11 वीं ई रोड़ निवासी ओमप्रकाश ने पुलिस में दर्ज कराए अलग अलग मुकदमे में बताया कि उसने संजीवनी कॉॅपरेटिव सोसायटी लिमिटेड के नसरानी सिनेमा के पास स्थित शाखा में निवेेश किया लेकिन उन्होंने राशि वापस नहीं लौटाई। सरदारपुरा थाने में ही दी रिपोर्ट में बलदेव नगर शिव मंदिर के पास रहने वाली सावित्री सोनी पत्नी रूपाराम सोनी और आमली का बास बालाजी मंदिर के पास रहने वाली रेनू सोनी पत्नी तुलसीराम सोनी ने पुलिस में दर्ज कराए अलग अलग मुकदमे में बताया कि उसने संजीवनी कॉॅपरेटिव सोसायटी लिमिटेड के नसरानी सिनेमा के पास स्थित शाखा में निवेेश किया लेकिन वापस नहीं लौटाया। पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ आईपीसी और अनियमित जमा योजना प्रतिबंध अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
2023-03-31