ब्यावर: रुबरू थिएटर फेस्टिवल में युवा रंग निर्देशकों ने दीं प्रस्तुतियां

Share:-

यंग डायरेक्टर थिएटर फेस्टिवल का आयोजन

रुबरू थिएटर और विजय सूरी फाउंडेशन के तहत एल टी जी के ब्लैंक कैनवस सभागार में एक दिवसीय यंग डायरेक्टर थिएटर फेस्टिवल का आयोजन किया गया। यह थियेटर फेस्टिवल 1 और 2 सितंबर 2023 को रुबरू और विजय सूरी फाउंडेशन द्वारा आयोजित चौथे विजय सूरी नेशनल थिएटर फेस्टिवल की ही कड़ी थी। इस थिएटर फेस्टिवल में दिल्ली के जाने माने युवा रंग निर्देशकों ने अपनी अपनी प्रस्तुतियां दीं। इस थिएटर फेस्टिवल में जाने माने नौटंकी कलाकार, गायक, संगीतकार, पद्मश्री पंडित राम दयाल शर्मा, संगीत नाटक पुरस्कार से सम्मानित नाटककार कवि और साहित्यकार डा प्रताप सहगल, मीडिया कर्मी, कवियत्री और साहित्यकार डॉ अलका सिन्हा एवं संगीत नाटक पुरस्कार से सम्मानित रंगकर्मी सत्यव्रत राउत ने इस रंग उत्सव में शामिल होकर कलाकारों का हौसला बढ़ाया। रुबरू थिएटर द्वारा इस युवा निर्देशक थिएटर फेस्टिवल 23 में पहली बार विजय सूरी विशिष्ट सेवा पुरस्कार की शुरुआत भी की गई ।ये पुरस्कार हर वर्ष किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा कर रहे व्यक्तियों को दिया जाएगा । इस वर्ष के विजय सूरी विशिष्ट सेवा पुरस्कार 23 हासिल करने वालों में जानी मानी 71 वर्षीय वरिष्ठ रंगकर्मी जसकिरण चोपड़ा को रंगमंच में उनके अतुलनीय योगदान के लिए जाने माने मेक अप कलाकार और कई विशिष्ठ सम्मानों से सम्मानित मुहम्मद राशिद को और साहित्य के प्रति युवाओं को प्रोत्साहन और योगदान के लिए लेखिका और कवयित्री संजना तिवारी, जिन्हे किताब वाली आंटी भी कहा जाता है, को दिया गया। इसी अवसर पर नाटककार, निर्देशिका, कवयित्री काजल सूरी की तीन नाटकों की पुस्तकों का विमोचन भी किया गया जिनमे नाटक -एक आवाज मुहब्बत की, लालेश्वरी थ्रिलर नाटक -पहेली और नाटक -हब्बा खातून का उर्दू संस्करण था। इस अवसर पर रंगमंच और साहित्य के विशिष्ठ अतिथि भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *