टोंक। शस्त्र पूजन कर स्वंयसेवकों ने निकाला पथ संचलन

Share:-

शौर्य एवं धर्म विजय का प्रतीक एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का स्थापना दिवस विजयादशमी उत्सव मंगलवार को मनाया गया। इस मौके पर शहर में शौर्य, साहस, शक्ति एवं समभाव प्रदर्शित करती पंक्तिबद्ध स्वयंसेवकों का पथ संचलन निकाला गया। वही नगरवासियों द्वारा चौराहों पर रंगोलियां व पुष्प वर्षा कर जगह-जगह स्वागत किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संघ चालक दिनेश बुन्देल ने बताया कि संघ के स्थापना दिवस विजयादशमी पर टोंक नगर के स्वयंसेवकों द्वारा मंगलवार को प्रात: साढ़े सात बजे कंकाली माता मंदिर स्थित जगदम्बा पैराडाईज में शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

शस्त्र पूजन के पश्चात स्वयंसेवकों द्वारा विभिन्न शारीरिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन भी किया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों द्वारा पूर्ण गणवेश में शहर के विभिन्न मार्गों के लिए कंकाली माता मंदिर स्थित जगदम्बा पैराडाईज से पथ संचलन शुरु हुआ। पथ संचलन सुबह कंकाली माता मंदिर स्थित जगदम्बा पैराडाईज प्रारम्भ होकर घंटाघर, सुभाष बाजार, बड़ा कुआं, सवाईमाधोपुर चौराहा स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर में जाकर समापन हुआ। इस दौरान जिला मुख्यालय पर जगह-जगह महिला-पुरुषों ने पथ संचलन का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया तथा भारत माता की जयघोष के नारे लगाये।

इस दौरान प्रमुख रुप से भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराणा, पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता, भाजपा जिला महामंत्री प्रभू बाडोलिया, विष्णु शर्मा, नरेश बंसल, संजय संघी, विनायक जैन, सम्मेद जैन, दुर्गेश गुप्ता, एड. देवीप्रकाश तिवाड़ी साथ चल रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *