विमंदित पुनर्वास गृह व सखी वन स्टॉप सेंटर का किया औचक निरीक्षण-मौके पर दिये गये निर्देश

Share:-


अलवर,: अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश अलवर व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलवर की सचिव मीना अवस्थी द्वारा आज पंडित छितरमल लाटा सोसाइटी विमंदित पुनर्वास गृह अलवर एवं सखी वन स्टॉप सेंटर अलवर का औचक निरीक्षण किया गया।

पंडित छितरमल लाटा सोसाइटी विमंदित पुनर्वास गृह अलवर के निरीक्षण के दौरान गृह में कुल 34 बालकों में से 30 बालक उपस्थित पाए गए शेष 04 बालकों को जिला बाल संरक्षण ईकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग अलवर के आदेश से अपने परिजनों के पास जाना बताया गया। मौके पर 10 कर्मचारीगण उपस्थित मिले। निरीक्षण के दौरान गृह अधीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि किशोर न्याय अधिनियम में गृह का नवीनीकरण आगामी आदेशों तक के लिए बाल अधिकारिता विभाग अलवर द्वारा स्थगित किया हुआ है तथा गृह वर्तमान में दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम के तहत पंजीकृत है। निरीक्षण के दौरान मौके पर प्रशिक्षु न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।

इसके अतिरिक्त निरीक्षण के दौरान गृह के रिकॉर्ड का भी अवलोकन किया गया एवं गृह में साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया गया। सचिव मीना अवस्थी द्वारा विमंदित पुनर्वास गृह में निवासरत विमंदित बालकों को प्रदान की जा रही सुविधाओं का जायजा लिया गया।

इसके पश्चात् मीना अवस्थी द्वारा सखी वन स्टॉप सेंटर अलवर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गत माह से आज दिनांक तक कुल 14 पीडि़ताओं द्वारा केंद्र पर सहायता हेतु उपस्थिति दी गयी तथा कुल 14 पीडिताओं को ही रात्रि आश्रय उपलब्ध कराया गया। निरीक्षण के दौरान केंद्र अधीक्षक द्वारा मौके पर उपस्थित प्रशिक्षु न्यायिक अधिकारिगण को सखी वन स्टॉप सेंटर की मानक संचालन प्रक्रिया एवं उद्देश्यों की जानकारी उपलब्ध करायी एवं किस प्रकार से पीडि़त महिलाओं को सहायता, सलाह प्रदान की जाती है, के बारे में अवगत कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *