-अखिल भारतीय राज्य नागरिक एवं प्रशासनिक सेवा महासंघ के 16वें अधिवेशन का समापन
जयपुर, 25 मार्च (ब्यूरो): विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी का कहना है कि देश में सभी राज्यों की प्रशासनिक सेवाओं में एकरूपता बेहद आवश्यक है, जिससे गुणवत्तापूर्ण शासन पूरे देश में स्थापित हो सके। उन्होंने कहा कि सभी राज्यों के प्रशासनिक अधिकारियों की जिम्मेदारियां एक सी है, लिहाजा यह आवश्यक है कि इनके लिए नियम भी में पूरे देश में एक समान हो। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण शासन के लिए शासन के पारंपरिक तौर तरीकों में बदलाव को आवश्यक बताया। जोशी ने शनिवार को आरएएस क्लब में आयोजित अखिल भारतीय राज्य नागरिक एवं प्रशासनिक सेवा महासंघ के 16वें अधिवेशन के समापन सत्र को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए यह बात कही। जोशी ने इस अधिवेशन के गौरवमय आयोजन और प्रदेश को इसकी मेजबानी के लिए राजस्थान प्रशासनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष गौरव बजाड़ को बधाई दी।
कार्यक्रम में उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने राज्य प्रशासनिक सेवा के महत्व को स्वीकार करते हुए कहा कि विकास को गति देने का कार्य, सरकार की सभी कल्याणकारी योजना, नियम को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य राज्य प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से किया जाता है। कार्यक्रम में अखिल भारतीय राज्य नागरिक एवं प्रशासनिक सेवा महासंघ अध्यक्ष डॉ.जीवन चक्रवर्ती, महासचिव शिवदुलार सिंह, आरएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव बजाड़ और अन्य पदाधिकारीं भी उपस्थित थे।