रेलकर्मियो ने ओपीएस के लिए रानीखेत ट्रेन पर की नारेबाजी

Share:-

बांदीकुई 22 मार्च. रेल्वे मे पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग को लेकर रेल्वे संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले बुधवार को रेल कर्मियों ने बांदीकुई स्टेशन पर रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन के आगमन पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। संयुक्त संघर्ष समिति के आहवान पर एनपीएस को ओपीएस में बदलने के लिए रेलकर्मियो ने प्रदर्शन किया। रेलकर्मियो ने कहा कि सरकार जब तक ओपीएस लागू नही करेगी तब तक संघर्ष जारी रहेगा। इस दौरान रेल कर्मियों ने रानीखेत एक्सप्रेस पर नारेबाजी कर रोष व्यक्त किया। इस मौके पर यूपीआरएमएस मण्डल मंत्री रामकिशोर मीना, नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के सहायक मण्डल मंत्री मानसिंह गांगुली, ओबीसी अध्यक्ष हरीश गुर्जर, एससीएसटी अध्यक्ष खेमराज मीना,रंनिग एशोसिएशन के सचिव रामरतन प्रजापत, लोकेश नारद,अनिल विजय,लोकेश कसाना, देशराज सिंह, विमलेश मीना,धर्मसिंह बैंसला, विजेंदर सैनी, हेमन्त सैन ने कर्मचारियों को संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *