जोधपुर। न्यू डायमंड एकेडमी सालवा कलां में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर नववर्ष कार्यक्रम मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित किया और चरणों में पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
विद्यार्थियों ने इस अवसर पर एक दूसरे को तिलक लगाकर एवम मोली बांधकर शुभकामनाएं दी। बच्चों ने विद्यालय के डायरेक्टर मुकेश चौधरी ने बच्चों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। प्रधानाध्यापिका संगीता चौधरी ने बच्चों से कहा कि हमें लक्ष्य पाने के लिए दिन-रात मेहनत करनी चाहिए। नए वर्ष पर बुरी आदतों को छोड़कर अच्छी आदतों को अपनाएं।
2023-03-23