नीमराना, 3 अप्रैल :फोर्ट पैलेस होटल में कार्यरत एक कर्मचारी ने रविार देर शाम को स्टोर रूम में अपने गले मे फांसी का फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। नीमराना थाना पुलिस के एसआई फूलचंद मीणा ने बताया कि माजरी कलां निवासी नवीन कुमार ने मामला दर्ज कराया है कि उसके पिता सतपाल पिछले करीब 25 वर्ष से नीमराना फोर्ट पैलेस होटल में काम करता था। जिसने रविवार देर शाम को होटल के कर्मचारियों पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाते हुए आत्महत्या कर ली। मृतक कर्मचारी फोर्ट पैलेस होटल में कपड़े धोने का कार्य करता था और रविवार को वह स्टोर रूम में था। जहां पर उसने अपने परिजनों को भी आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट व्हाट्सएप पर भेजा और उसके बाद आत्महत्या कर ली। फोर्ट पैलेस होटल कर्मचारियों ने उसे लटका हुआ देख कर घटना की सूचना नीमराना थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया तथा मृतक के बेटे की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एसआई फूलचंद मीणा ने बताया कि माजरी कलां निवासी सतपाल ने सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या की है। सुसाइड नोट में फोर्ट नीमराना फोर्ट पैलेस होटल के कुछ कर्मचारियों पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। जिनसे पुलिस द्वारा पूछताछ की जाएगी।