धरने के 9वे दिन: सांसद किरोड़ी मीणा का साथ नहीं देने वाले विधायकों पर जमकर बरसे समाज के बुजुर्ग लोग

Share:-

मीना समाज के बुजुर्ग पहुँचे धरने में कहा- विधानसभा चुनाव में मीना समाज के 33 विधायकों को सबक सिखाएंगे

शहीद वीरांगनाओ व किरोड़ी मीणा से अभद्रता करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग

विधानसभा में आतंकी बोलने वाले मंत्री शांति धारीवाल को बर्खास्त करने की मांग

दोनों प्रमुख मांगों को लेकर सांसद किरोड़ी मीणा के समर्थक पिछले 9 दिनों से बैठे हुए हैं धरने पर

दौसा, 25 मार्च : राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा के समर्थकों का धरना आज दौसा कलेक्ट्रेट के बाहर नवें दिन भी जारी रहा। इस दौरान किरोड़ी समर्थकों ने राजस्थान की सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आज इस धरने में बड़ी संख्या में बुजुर्ग लोगों ने हिस्सा लिया। मीणा समाज के इन बुजुर्ग लोगों ने अपने समाज के विधायक को पर बड़ा हमला बोला। इस दौरान धरने में शामिल होने आए मीणा समाज के बुजुर्गों ने कहा कि वर्तमान विधानसभा में 33 विधायक मीणा समाज के हैं लेकिन सांसद किरोडी लाल मीणा के मामले में एक भी विधायक ने विधानसभा में आवाज नहीं उठाई। मीणा समाज के लोगों का कहना था कि सांसद किरोड़ी लाल मीणा वैसे तो हर वर्ग और हर समाज की समस्याओं को उठाते हैं लेकिन जब कभी मीणा समाज पर समस्या आई तो भी वे आगे रहते हैं इसके बावजूद भी मीणा समाज के विधायकों ने उनका साथ नहीं दिया। ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव में राजस्थान के इन 33 विधायकों को मीणा समाज के लोग सबक सिखाएंगे। गौरतलब है कि शहीद वीरांगना और सांसद किरोडी लाल मीणा के साथ हुई अभद्रता के मामले में पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई और विधानसभा में आतंकी शब्द का उपयोग करने वाले मंत्री शांति धारीवाल को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग को लेकर दौसा कलेक्ट्रेट के बाहर पिछले 9 दिनों से किरोड़ी समर्थक धरना दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *